विदेश

ब्रिटेन में विकीलीक्स के फाउंडर जूलियन असांजे को नहीं मिली जमानत, जासूसी के आरोपों का कर रहे हैं सामना

12Views

लंदन 
अमेरिका प्रत्यर्पित किए जाने के खिलाफ कानूनी जंग के दौरान 2019 से ही ब्रिटेन की जेल में बंद विकीलीक्स के संस्थापक जूलियन असांजे की जमानत याचिका एक ब्रिटिश न्यायाधीश ने बुधवार को खारिज कर दी। डिस्ट्रिक्ट जज वेनेसा बाराएत्सर ने असांजे को जेल में ही रखने का आदेश देते हुए अमेरिकी अधिकारियों की उस अपील को भी विचारार्थ रखा, जिसमें असांजे को प्रत्यर्पित नहीं किए जाने के फैसले पर फिर से विचार का अनुरोध किया गया है। असांजे करीब एक दशक से गोपनीय सैन्य दस्तावेजों के विकीलीक्स द्वारा प्रकाशन को लेकर जासूसी के आरोपों का सामना कर रहे हैं। उन्हें अमेरिका भेजे जाने संबंधी वहां के अधिकारियों की याचिका को न्यायाधीश ने सोमवार को खारिज कर दिया था। न्यायाधीश ने स्वास्थ्य आधार पर प्रत्यर्पण से इनकार करते हुए कहा कि अमेरिका में जेल की सख्त परिस्थितियों के दौरान 49 वर्षीय ऑस्ट्रेलियाई के अपनी जान लेने की भी आशंका है। न्यायाधीश ने बुधवार को कहा कि असांजे के फरार होने का जोखिम है और यह यकीन करने की वाजिब वजह है कि रिहा करने पर वह अदालत में वापस नहीं आएगा। असांजे के वकीलों ने दलील दी है कि वह पत्रकार के तौर पर काम कर रहे थे, इसलिए वह दस्तावेजों को प्रकाशित करने के लिए अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता के तहत संरक्षण के हकदार हैं। माना जा रहा है कि कई और देश असांजे को शरण देने की पेशकश कर सकते हैं। ऐसे प्रस्ताव लैटिन अमेरिकी देशों की तरफ से आ सकते हैं। बता दें कि सोमवार को ब्रिटेन की अदालत ने अमेरिका द्वारा असांजे का प्रत्यर्पण किए जाने का अनुरोध ठुकरा दिया था।

असांजे की कानूनी टीम ने आरोप लगाया
इन दस्तावेजों में अमेरिकी सैनिकों द्वारा इराक और अफगानिस्तान में किए गए कथित गलत कामों के बारे में जानकारी है। असांजे की कानूनी टीम ने अमेरिका पर राजनीति से प्रेरित अभियोजन चलाने का आरोप लगाया है जिसमें राष्ट्रीय सुरक्षा से संबंधित जानकारियों को हासिल करने और प्रकाशित करने को अपराध बताने की कोशिश की गई है।
 

admin
the authoradmin