छत्तीसगढ़

साइबर क्राइम रोकने पुलिस अधीक्षक से मिला चेंबर प्रतिनिधि मंडल

रायपुर
शहर में आए दिन हो रही साइबर क्राइम और हैकरों द्वारा व्यापारियों की फेसबुक आईडीह को हैक कर पैसे मांगने की घटना हो लेकर छत्तीसगढ़ चेम्बर आॅफ कामर्स एंड इंडस्ट्रीज का प्रतिनिधिमंडल पुलिस अधीक्षक से मिलकर साइबर क्राइम को रोकने की मांग करते हुए ज्ञापन सौंपा।

प्रतिनिधि मंडल ने ज्ञापन के माध्यम से पुलिस अधीक्षक को अवगत कराया कि पिछले कुछ दिनों से व्यापारियों के फेसबुक आई. डी. को हैकर द्वारा हैक करके पैसे मांगने की घटना सामने आ रही है। हैकर के पास व्यापारियों की व्यक्तिगत जानकारी होना नि:संदेह चिंताजनक है। वर्तमान में इस प्रकार की घटनाओं में इजाफा हुआ है जिसके कारण व्यापारियों को मानसिक तनाव के साथ ही आर्थिक नुकसान भी उठाना पड़ रहा है। चेम्बर प्रतिनिधि मंडल ने पुलिस अधीक्षक से आग्रह किया कि साइबर सेल की प्रशिक्षित टीम द्वारा इस विषय को संज्ञान में लेकर जांच करवायें ताकि भविष्य में इस प्रकार की घटना को रोका जा सके एवं व्यापारियों एवं आम नागरिकों को राहत मिले।

पुलिस अधीक्षक ने प्रतिनिधि मंडल को आश्वस्त किया कि इस संबंध में विडियो कांफ्रेसिंग के द्वारा व्यापारियों को जागरूक करने हेतु शीघ्र ही कार्यशाला का आयोजन किया जायेगा। प्रतिनिधि मंडल में प्रमुख रूप से चेम्बर महामंत्री लालचन्द गुलवानी, कोषाध्यक्ष प्रकाश अग्रवाल, चेयरमेन योगेश अग्रवाल, उपाध्यक्ष-राजेश वासवानी, लोकेश जैन शामिल थे।

 

admin
the authoradmin