मध्य प्रदेश

कांग्रेस: 40 से ज्यादा की उम्र के लोगों को पार्षद का टिकट नहीं देने पर हो रहा विचार

7Views

भोपाल
निकाय चुनाव में कांग्रेस अधेड़ और बुजुर्ग नेताओं को झटका दे सकती है। इन चुनावों के जरिए कांग्रेस युवाओं को आगे बढ़ाने की तैयारी में हैं। इसके चलते कांग्रेस में दिल्ली से लेकर भोपाल तक यह विचार चल रहा है कि 40 से ज्यादा की उम्र वाले लोगों को पार्षद का टिकट कम से कम दिया जाए। युवाओं को ज्यादा से ज्यादा टिकट देकर उन्हें आगे बढ़ाया जाए। सूत्रों की मानी जाए तो नगरीय निकाय चुनाव के जरिए कांग्रेस अपने आने वाले समय के लिए शहरों में नए नेता बनाने का भी काम करेगी। इसके चलते कांग्रेस यह तय कर सकती है कि इस बार ज्यादा से ज्यादा युवाओं को वार्ड पार्षद का टिकट दिया जाए, ताकि वे भविष्य में कांग्रेस की आवाज बुलंद करते रहे। ऐसा माना जा रहा है कि यह व्यवस्था पूरी तरह से नहीं लागू हो सकेगी। इसलिए कांग्रेस यह भी प्रयास करेगी कि जिन वार्डो में 40 से कम उम्र के नेता सक्रिय हैं, ऐसे युवाओं को मौका पहले दिया जाए।

युवाओं को ज्यादा से ज्यादा टिकट दिए जाने को लेकर प्रदेश कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष अरुण यादव ने पैरवी की है। उन्होंने विदिशा जिले में मीडिया के सामने यह संदेश दिया है कि कांग्रेस इस बार ज्यादा से ज्यादा युवाओं को पार्षद का टिकट देगी।

admin
the authoradmin