Latest Posts

उत्तर प्रदेश

बदायूं गैंगरेप : इंस्पेक्टर सस्पेंड, दो गिरफ्तार, आरोपी महंत की तलाश जारी

10Views

बदायूं
यूपी के बदायूं जिले में महिला से गैंगरेप के बाद हुय हैवानियत के मामले में  पुलिस महकमे में हड़कंप मचा हुआ है। रात भर आरोपियों की तलाश में जुटी पुलिस ने महंत के चेले और ड्राइवर को गिरफ्तार लिया है। इस मामले में लापरवाह इंस्पेक्टर रावेंद्र प्रताप सिंह की खुली लापरवाही सामने आई। एसपी देहात सिद्धार्थ वर्मा और सीओ बिल्सी अनिरुद्ध सिंह प्रारंभिक जांच रिपोर्ट के आधार पर एसएसपी ने थानेदार को निलंबित कर दिया। धार्मिक स्थल पर पूजा अर्चना करने गई महिला के साथ गैंगरेप एवं निर्ममता से हत्या कर दी गई थी। सनसनीखेज घटना में धार्मिक स्थल के महंत एवं उसके चेले व गाड़ी के ड्राइवर के खिलाफ मुकदमा कायम किया गया था। मुकदमा कायम होने के बाद पुलिस को आरोपियों की गिरफ्तारी चुनौती बन गयी थी। एसएससी संकल्प शर्मा के निर्देश पर चार पुलिस टीम आरोपियों की गिरफ्तारी को लगाई गयीं। रात भर पुलिस टीम आरोपियों की तलाश में दबिश देती रही। देर रात चेले वेदराम को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। तड़के ही ड्राइवर जसपाल निवासी गांव मेवली को भी धर दबोचा। इस पूरे प्रकरण में एसएसपी ने प्रभारी निरीक्षक रवेंद्र प्रताप सिंह की लापरवाही सामने आने पर निलंबित कर दिया। शासन स्तर से भी इस मामले में अभी कई पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई की संभावना है। इधर महंत की तलाश में पुलिस की चार टीमों ने आंवला से बरेली तक दविश दी। लेकिन महंत का पता नहीं चल सका।

निलंबित प्रभारी रावेंद्र प्रताप सिंह की लापरवाही की वजह से पुलिस महकमे की प्रदेश भर में छीछालेदर हो रही है संज्ञान में हालातों को भांपकर एसएसपी संकल्प शर्मा ने सबसे पहले प्रभारी निरीक्षक को निलंबित कर किया। देर रात तक एसएसपी खुद थाने पर रहकर पुलिस टीमों की मॉनिटरिंग करते रहे। तमाम मोबाइल नंबर सर्विलेंस पर लगाने के साथ पुलिस ने आरोपियों के डेढ़ दर्जन से अधिक रिश्तेदारों एवं उन लोगों को हिरासत में लिया है। जिनकी आरोपियों से फोन पर बातचीत हुई है। महंत के गांव तक पुलिस की टीम खाक छानती रही, लेकिन महंत पुलिस की पकड़ में नहीं आ सका है।

admin
the authoradmin