उत्तर प्रदेश

बदायूं गैंगरेप: 17 घंटे तक घर के बाहर पड़ी रही लाश, लापरवाह पुलिस ने 48 घंटे बाद कराया पोस्टमॉर्टम

बदायूं
उत्तर प्रदेश के बदायूं जिले में मंदिर में पूजा करने गई महिला के साथ हैवानियत की इंतहां पार की गई। मंदिर के महंत समेत तीन लोगों ने न सिर्फ उसके साथ गैंगरेप किया बल्कि उसके प्राइवेट पार्ट में लोहे की रॉड डालकर उसे बुरी तरह क्षतिग्रस्त किया। इतना ही नहीं मर चुकी महिला की लाश फेंकने से पहले उसके प्राइवेट पार्ट में कपड़ा ठूंस दिया। इस हैवानियत के बाद पुलिस की लापरवाही ने भी सारी हदें पार कर दीं। महिला की लाश उसके घर के बाहर 17 घंटे से ज्यादा देर तक पड़ी रही। गांववालों का जब गुस्सा फूटा तब पुलिस हरकत में आई। 3 जनवरी की शाम 50 साल की आंगनबाड़ी सहायिका मंदिर में पूजा करने गई थी। इस दौरान मंदिर पर मौजूद महंत सत्यनारायण, चेला वेदराम व ड्राइवर जसपाल ने गैंगरेप की जघन्य वारदात को अंजाम दिया और 3 जनवरी की रात को ही अपनी गाड़ी से आंगनबाड़ी सहायिका की खून से लथपथ लाश उसके घर फेंक कर फरार हो गए।

थाने के चक्कर कटवाती रही पुलिस
परिजनों ने उघैती थाना पुलिस को पूरे मामले की जानकारी दी,लेकिन पुलिस परिजनों को गुमराह कर थाने के चक्कर कटवाती रही। पुलिस ने पहले तो आंगनबाड़ी सहायिका की गैंगरेप के बाद हत्या की घटना को झूठा बताकर कुएं में गिरने मौत होने की बात कही। घरवाले बार-बार पुलिस को फोन करते रहे। रात से सुबह हो गई लेकिन पुलिस ने एफआईआर दर्ज नहीं की।

17 घंटे बाद जागी पुलिस
महिला की लाश उसके घर के बाहर 17 घंटे से ज्यादा देर तक पड़ी रही। गांववालों का जब गुस्सा फूटा तो वह महिला की लाश लेकर थाने पहुंचे। यहां ग्रामीणों ने हंगामा काटा। मामला बढ़ता और गांववालों का गुस्सा देखकर पुलिस की नींद टूटी और महंत सत्यनारायण, चेला वेदराम व ड्राइवर जसपाल के खिलाफ गैंगरेप के बाद हत्या की धाराओं में केस दर्ज किया।

48 घंटे बाद पोस्टमॉर्टम
पुलिस की लापरवाही यहीं खत्म नहीं हुई। 4 जनवरी को केस दर्ज करने के बाद भी महिला के शव का पोस्टमॉर्टम नहीं कराया गया। शव का पोस्टमॉर्टम 5 जनवरी को हुआ, तब तक घटना के करीब 48 घंटे बीत चुके थे।

दो आरोपी फरार
पुलिस ने इस मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। साथी ही एसएसपी संकल्प शर्मा ने लापरवाह थानाध्यक्ष राघवेंद्र प्रताप को निलंबित किया है। जबकि 2 आरोपी अभी फरार है। जिनकी तलाश जारी है।

admin
the authoradmin