छत्तीसगढ़

लोक सेवा आयोग द्वारा सहायक संचालक जनसंपर्क, अंग्रेजी माध्यम का परीक्षा परिणाम जारी

10Views

रायपुर
छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग द्वारा सहायक संचालक, जनसंपर्क अंग्रेजी माध्यम के लिखित परीक्षा का परिणाम जारी किया गया है। सहायक संचालक जनसंपर्क का लिखित परीक्षा 23 नवम्बर 2020 को आयोजित की गई थी। परीक्षा परिणाम आयोग की अधिकृत वेबसाईट पीएससी डॉट सीजी डॉट जीओवी डॉट इन पर अपलोड कर दिया गया है। परीक्षा नियंत्रक, लोक सेवा आयोग, रायपुर से मिली जानकारी के अनुसार सहायक संचालक जनसंपर्क अंग्रेजी माध्यम के लिए विज्ञापित पदों का तीन गुणा अभ्यर्थियों का साक्षात्कार के लिए चिन्हांकन किया जाना था, किन्तु वर्गवार, उपवर्गवार, अर्ह अभ्यर्थियों की अनुपलब्धता के कारण 15 के स्थान पर 12 अभ्यर्थी साक्षात्कार के लिए चिन्हांकित हुए हैं।

admin
the authoradmin