Latest Posts

देश

 पुनवासी लाल की हुई घर वापसी

12Views

नई दिल्ली 
पुलिस का कहना है कि पुनवासी लाल मानसिक रूप से अस्वस्थ हैं और 10 साल पहले वो राजस्थान बॉर्डर पर गलती से पाकिस्तान की ओर चले गए थे.10 साल तक पाकिस्तान की जेल में बंद रहने के बाद पुनवासी लाल आखिरकार अपने घर लौट आए हैं. उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर के रहने वाले पुनवासी लाल मंगलवार को अपनी घर की दहलीज में पहुंचे, जिसे उन्होंने 10 साल पहले पार किया था. पुनवासी की घर वापसी पर परिवार में खुशी का माहौल है. इसके बाद पाकिस्तान सेना ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया था.

उन्हें 10 साल तक लाहौर जेल में रखा गया था. उन पर अनाधिकृत रूप से प्रवेश करने का इल्जाम था. मिर्जापुर के एसपी अजय कुमार सिंह ने कहा कि सभी कागजी कार्यवाही पूरी होने के बाद पुनवासी लाल अपने घर लौट आए हैं. पुनवासी का स्वागत उनकी बहन और पत्नी के भाई के अलावा जिलाधिकारी अविनाश कुमार सिंह और एसपी अजय कुमार सिंह ने किया. पुनवासी को वापस भारत लाने की कवायद 5 साल पहले शुरू हुई थी.

admin
the authoradmin