कानपुर
24 लाख रुपए के करीब पहुंची एक बिटक्वाइन की कीमत ने नए निवेशकों को भी आकर्षित किया है। इसके चलते शेयर बाजार और रियल इस्टेट की नींद उड़ गई है। 100 फीसदी रिटर्न के लालच में निवेशकों ने 150 करोड़ रुपए तीन दिन के भीतर इसमें लगा दिए हैं। अकेले यूपी में ही बिटक्वाइन का बाजार 10 हजार करोड़ रुपए का पहुंच गया है। जिसमें कानपुर, प्रयागराज, नोएडा, गाजियाबाद, लखनऊ, आगरा और मुजफ्फरनगर सबसे आगे हैं। क्रिप्टोकरंसी पर निगरानी आरबीआई से लेकर खुफिया आर्थिक एजेंसियों तक के लिए सबसे बड़ी चुनौती बन चुकी है।
वेबसाइट्स के जरिए खरीद फरोख्त देश में ऐसी कई वेबसाइट्स हैं, जिनके जरिए बिटक्वाइन को खरीदा-बेचा जाता है। एक तरह से ये एक्सचेंज के रूप में काम करते हैं और ट्रेंडिंग के एवज में ग्राहकों से कमीशन लेते हैं। अभी यूनोक्वाइन, जेबपे,क्वाइनबॉक्स, क्वाइनसिक्योर जैसी कई साइट्स का कारोबार चल रहा है। इसका इस्तेमाल ऑनलाइन पेमेंट के लिए किया जाता है। इसमें दो व्यक्ति बिना किसी बैंक, क्रेडिट कार्ड या कंपनी के माध्यम से लेन-देन करते हैं लेकिन बिटक्वाइन की सीरीज में एक-एक पैसे का लेनदेन कोड हो जाता है, वो भी बिना पहचान बताए।
बिटक्वाइन सीमित संख्या में मिलते हैं। पूरे प्रोसेस में 2.10 करोड़ बिटक्वाइन ही पैदा हो सकते हैं। अभी तक 1.30 करोड़ बिटक्वाइन की माइनिंग हो चुकी है, यानी बाहर आ चुके हैं। 80 लाख बिटक्वाइन की माइनिंग बाकी है, यही वजह है कि इसकी कीमतें आसमान छू रही हैं। बिटक्वाइन की माइनिंग यानी निर्माण में बिजली की खपत बेतहाशा होती है। एक बिटक्वाइन के पूरे संचालन सौदे में करीब 300 kwh बिजली लगती है। इतनी बिजली से 36000 केतलियों में पानी गरम हो सकता है।
You Might Also Like
अलीगढ़ में कृष्णा पब्लिक स्कूल की बच्चों से भरी बस पलटी
अलीगढ़ अलीगढ़ के विजयगढ़ में बच्चों को लेकर स्कूल जा रही बस गड्ढे में पलट गई। बस पलटने से कई...
अब बुलंदशहर के खुर्जा में मिला 50 साल पुराना मंदिर, 1990 से पड़ा है वीरान
बुलंदशहर संभल और वाराणसी के बाद अब बुलंदशहर जिले में भी सालों से बंद पड़ा मंदिर मिला है. हिंदू संगठनों...
सुनील पाल और मुश्ताक खान के अपहरण अपहरणकर्ता लवीपाल को एनकाउंटर में किया गिरफ्तार
बिजनौर कॉमेडियन सुनील पाल और अभिनेता मुश्ताक खान के अपहरण केस में मुख्य आरोपी लवी पाल को बिजनौर पुलिस ने...
यूपी और पंजाब पुलिस ने मिलकर बड़ा एनकाउंटर किया, 3 आतंकी ढेर
पीलीभीत उत्तर प्रदेश के पीलीभीत में पंजाब और उत्तर प्रदेश पुलिस ने एक एनकाउंटर में खालिस्तानी कमांडो फोर्स के 3...