Latest Posts

Uncategorized

नेहवाल ने कहा प्रतिबंधों के साथ कैसे रखेंगे खुद को फिट, BWF की आलोचना कर कहा जल्द से जल्द हल निकालने

11Views

बैंकॉक
भारतीय शटलर साइना नेहवाल ने थाईलैंड में होने वाले आगामी टूर्नामेंटों से पहले कई प्रतिबंधों के साथ प्रशिक्षकों (ट्रेनर) और फिजियो से मिलने की अनुमति नहीं देने पर विश्व बैडमिंटन महासंघ (बीडब्ल्यूएफ) की आलोचना करते हुए इन मुद्दों का जल्द से जल्द हल निकालने का आग्रह किया है।

लंदन ओलंपिक की कांस्य पदक विजेता ने बीडब्ल्यूएफ द्वारा कोविड-19 प्रोटोकॉल के तहत लगाए गए  प्रतिबंधों पर नाराजगी व्यक्त करते हुए कई ट्वीट किए। उन्होंने कहा, ‘जांच में सभी के निगेटिव आने के बाद भी फिजियो और प्रशिक्षक हमसे नहीं मिल सकते? हम चार सप्ताह तक खुद को फिट कैसे रखेंगे। हम बेहतर स्थिति में टूर्नामेंट खेलना चाहते हैं। कृपया इसका हल निकालें।’

टोक्यो ओलंपिक का टिकट हासिल करने के लिए साइना के पास मार्च तक का समय है। ऐसे में वह इसको लेकर चिंतित हैं कि उचित प्रशिक्षण की कमी से उनके प्रदर्शन पर असर पड़ सकता है। भारत का पूरा दल दो सुपर 1000 प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए थाईलैंड की राजधानी में है।

उन्होंने कहा, ‘पूरी टीम को अभ्यास के लिए सिर्फ एक घंटे का समय मिल रहा है। एक ही समय पर जिम करना है। ओलंपिक क्वालिफिकेशन के लिए मार्च तक का समय है ऐसे में फिटनेस के लिए यह अच्छा नहीं है। हमें वार्मअप/ और स्ट्रेचिंग के लिए समय नहीं दिया जा रहा है। हम यहां दुनिया के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों के बीच मुकाबले की बात कर रहे हैं।’

साइना नेहवाल ने कहा कि 'हमने फिजियो और ट्रेनर को यहां लाने के लिए काफी खर्च किया है। अगर वे हमारी मदद नहीं कर सकते तो यह बात हमें पहले क्यों नहीं बताई गई थी?'

admin
the authoradmin