शौर्यादल अंतर्गत 3 हजार किशोरी बालिकाओं (मास्टर ट्रेनर्स) का ऑनलाइन प्रशिक्षण
भोपाल
जमीनी स्तर किशोरी बालिकाओं व महिलाओं को एक दल में संगठित कर महिला शक्ति को विस्तार देने के उद्देश्य से महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा प्रदेश के समस्त 52 जिलों में ग्राम/वार्ड/आंगनवाड़ी स्तर पर शौर्यादल की सदस्य बनाया गया है। विभाग द्वारा प्रत्येक जिले की 5-5 सक्रिय बालिकाओं को मास्टर ट्रेनर के रूप में प्रशिक्षित किया गया है। माह दिसम्बर 2020 से मार्च 2021 तक 5 चरणों में ऑनलाईन प्रशिक्षण आयोजित किया जा रहा है। मंगलवार 5 दिसंबर को PANKH (पंख) अभियान चाईल्ड राईट्स, कैरियर परामर्श की जानकारी श्रीमती तृप्ती त्रिपाठी, संयुक्त संचालक, महिला एवं बाल विकास विभाग, श्रीमती अनुपमा महेश्वरी, यूनिसेफ, सुइंदू सराश्वत कन्सल्टेंट यूनिसेफ द्वारा प्रशिक्षण प्रदान किया गया। जिसमें लगभग 3000 प्रतिभागी Youtube, Facebook एवं अन्य सोशल मीडिया के माध्यम से प्रतिभागी सम्मिलित हुये।
प्रशिक्षण में किशोरी बालिकाओं को पोषण, स्वास्थ्य, सुरक्षा, जागरूकता, स्वच्छता, शिक्षा कानूनी अधिकार, महिला अपराध, कैरियर कॉउंसिलिंग, साईबर क्राईम आदि विभिन्न विषयों पर विषय-विशेषज्ञों, पुलिस विभाग, कैरियर काउंसलर के द्वारा जानकारी दी जा रही है। प्रशिक्षण प्राप्त कर ये बालिकाएं अन्य बालिकाओं को प्रशिक्षित करने मेंटर/मास्टर ट्रेनर के रूप में कार्य करेंगी।
संचालक, महिला एवं बाल विकास श्रीमती स्वाती मीणा नायक द्वारा 11 दिसंबर 2020 को आयोजित प्रशिक्षण में किशोरी बालिकाओं को शौर्यदल के माध्यम से संगठित होने एवं स्वयं तथा अन्य बालिकाओं को विकास की धारा से जोड़ने का प्रशिक्षण दिया गया। इसमें 300 प्रतिभागी सम्मिलित हुये। दूसरे चरण 24 दिसंबर 2020 की महिलाओं के कानूनी अधिकारी, महिला सुरक्षा, सायबर सुरक्षा की जानकारी श्रीमती दीपिका सूरी (भापुसे), पुलिस महानिरीक्षक, श्रीमती शालिनी दीक्षित, सहायक पुलिस महानिरीक्षक, राजेश त्रिपाठी, सहायक पुलिस महानिरीक्षक, राजेश त्रिपाठी, सहायक पुलिस महानिरीक्षक, महिला अपराध शाखा, पुलिस मुख्यालय भोपाल एवं श्रीमती ऋचा जैन सायबर सेल, भोपाल द्वारा प्रशिक्षण प्रदान किया गया। जिसमें 500 प्रतिभागी सम्मिलित हुये।
You Might Also Like
अब हर गांव-शहर तक दौड़ेगी सरकारी बस, करोड़ों यात्रियों को राहत
भोपाल मध्य प्रदेश सरकार एक नई परिवहन कंपनी बनाने जा रही है। यह राज्य भर में चलने वाली सभी प्राइवेट...
प्रदीप मिश्रा की कथा से लौट रहे श्रद्धालुओं की गाड़ी इंदौर में खड़े ट्रक से टकराई, एक की मौत
इंदौर गुरुवार अलसुबह इंदौर के कनाड़िया बायपास पर एक सड़क हादसा हो गया, जिसमें एक युवक की मौत हो गई,...
वनमंत्री कश्यप ने वन्यप्राणी के संरक्षण और संवर्धन के लिए विशेष बल देने निर्देशित किया
रायपुर : वनमंत्री कश्यप ने वन्यप्राणी के संरक्षण और संवर्धन के लिए विशेष बल देने निर्देशित किया वनमंत्री कश्यप ने...
मंत्री पटेल की अध्यक्षता में हुई श्रम विभाग की विभागीय परामर्श समिति की बैठक
भोपाल पंचायत, ग्रामीण विकास एवं श्रम मंत्री प्रहलाद सिंह पटेल की अध्यक्षता में बुधवार को मंत्रालय में श्रम विभागीय परार्मशदात्री...