नई दिल्ली
राजधानी दिल्ली में बुधवार को पेट्रोल प्रति लीटर 26 पैसे बढ़ कर 83.97 रुपये पर चला गया तो डीजल 25 पैसे महंगा होकर 74.12 रुपये प्रति लीटर पर पहुंच गया. देश में पेट्रोल-डीजल की कीमत में करीब 29 दिन तक शांति रहने के बाद बुधवार को भारी बढ़त की गयी है. इंडियन ऑयल के मुताबिक देश के अन्य प्रमुख शहरों में भी पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बढ़त की गयी है.
मुंबई में पेट्रोल 90.60 रुपये लीटर और डीजल 80.78 रुपये लीटर, कोलकाता में पेट्रोल 85.44 रुपये और डीजल 77.70 रुपये लीटर तथा चेन्रै में पेट्रोल 86.75 रुपये और डीजल 79.46 रुपये लीटर है. इसी तरह नोएडा में पेट्रोल 83.88 रुपये लीटर और डीजल रुपये 74.55 लीटर तथा लखनऊ में पेट्रोल 83.80 रुपये और डीजल 74.47 रुपये लीटर है. अंतरराष्ट्रीय बाजार में हाल के दिनों में कच्चे तेल में मजबूत का रुख देखा गया है.
लंदन के ब्रेंट क्रूड का रेट 53.89 डॉलर प्रति बैरल तक चला गया है, जबकि अमेरिकी WTI क्रूड का रेट भी 50 डॉलर से ऊपर है. गौरतलब है कि पिछले साल दूसरी छमाही में पेट्रोल के दाम खूब बढ़े थे. उस समय अगस्त के दूसरे पखवाड़े की शुरूआत से ही पेट्रोल की कीमतों में बढ़त का सिलसिला शुरू हुआ तो इसमें एक सितंबर तक तेजी जारी रही. इसके बाद कई बार पेट्रोल-डीजल की कीमतों में कमी या बढ़त होती रही. लेकिन गत 8 दिसंबर से ही इसमें शांति ही थी.
You Might Also Like
वनमंत्री कश्यप ने वन्यप्राणी के संरक्षण और संवर्धन के लिए विशेष बल देने निर्देशित किया
रायपुर : वनमंत्री कश्यप ने वन्यप्राणी के संरक्षण और संवर्धन के लिए विशेष बल देने निर्देशित किया वनमंत्री कश्यप ने...
ट्रंप की धमकियों के बावजूद शेयर बाजार बेफिक्र, टैरिफ और डॉलर के असर से अडिग रुपया
मुंबई डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) ने भारत पर लगाए गए 25 फीसदी के टैरिफ को बुधवार को बढ़ाकर 50 फीसदी...
इंदौर-भोपाल के बीच जल्द शुरू होगी हेलीकॉप्टर सेवा, AICTSL ने मांगे एक्सप्रेशन ऑफ इंटरेस्ट
इंदौर अटल इंदौर सिटी ट्रांसपोर्ट सर्विसेस लिमिटेड (AICTSL) की बोर्ड बैठक का आयोजन बुधवार को महापौर और बोर्ड अध्यक्ष पुष्यमित्र...
‘साइंस ऑन व्हील्स’ से बदल रही बेटियों की दुनिया, मध्य प्रदेश में अंधविश्वास और बाल विवाह पर लगाम
शहडोल मध्यप्रदेश के जनजातीय जिलों में अब विज्ञान केवल किताबों तक सीमित नहीं रहा, बल्कि बेटियों को आत्मनिर्भर बनाने और...