Uncategorized

ऑस्ट्रेलिया टीम से होनी चाहिए इस बल्लेबाज की छुट्टी: शेन वॉर्न 

13Views

सिडनी 
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच जारी चार मैचों की टेस्ट सीरीज का तीसरा मुकाबला सिडनी में गुरुवार से शुरू होने जा रहा है। इस मैच में यह देखना रोमांचक होगा कि दोनों टीमें किस तरह इस मैच में अपना खेल दिखाती हैं। इस मैच में जीत दर्ज करने वाली टीम के लिए निश्चित तौर पर टेस्ट सीरीज जीतने के रास्ते खुल जाएंगे क्योंकि फिर टीम के लिए अगला मैच ड्रॉ रहने पर भी काम चल जाएगा। इस मैच से पहले ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज स्पिनर शेन वॉर्न ने कंगारू बल्लेबाज ट्रेविस हेड को लेकर बड़ा बयान देते हुए कहा है कि उन्हें टीम से हटा देना चाहिए।  अपने जमाने के लेग दिग्गज स्पिनर शेन वॉर्न ने कहा कि मध्यक्रम के बल्लेबाज ट्रेविस हेड ऑस्ट्रेलिया के भविष्य के कप्तान हो सकते हैं लेकिन अभी जब तक वह अपनी तकनीकी कमजोरियों पर काम नहीं करते हैं, तब तक उन्हें टीम से हटा देना चाहिए। हेड ने भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज में तीन पारियों में सात, 38 और 17 रन बनाए जिससे वॉर्न निराश हैं। वॉर्न ने 'फॉक्स क्रिकेट' से कहा कि हम जानते हैं कि वह (हेड) प्रतिभाशाली है और संभवत: भविष्य का कप्तान है। यह संभव है लेकिन पहले उसे टीम में अपनी जगह पक्की करनी होगी और वर्तमान में मैं उसे टीम में नहीं रखूंगा। उसकी कुछ तकनीकी कमजोरियां हैं जिन्हें उसे पहले दूर करना होगा।

ऑस्ट्रेलिया के पूर्व ऑलराउंडर एंड्रयू साइमंड्स ने भी वॉर्न की बात पर सहमति जताई और कहा कि वह अपनी गलतियों से विकेट गंवा रहे हैं और उन्हें अपनी बल्लेबाजी पर काम करने की जरूरत है। साइमंड्स ने कहा कि ट्रेविस को घरेलू क्रिकेट में खेलना चाहिए। उसे अपने स्ट्रोक पर वास्तव में काम करने की जरूरत है। वह बेदम शॉट खेलकर आउट होता है और जब वह पवेलियन लौट रहा होता है तो उसकी निराशा देखी जा सकती है।

admin
the authoradmin