सर्दियों के मौसम में कुछ खास तरह की चीजों से बने डिशेज को देखकर हमारा मन ललचा जाता है। इसी में ये एक खास चीज है खजूर गुड़। खजूर या पिंड खजूर कई प्रकार के पोषक तत्वों से भरपूर होता है। इसमें आयरन और फ्लोरिन भरपूर मात्रा में होते हैं।
साथ ही इसमें कई प्रकार के विटामिन और मिनरल भी भरपूर मात्रा में होते हैं। खजूर के रस से बनने वाला गुड़ स्वादिष्ट होने के साथ हमारे सेहत के लिए भी काफी फायदेमंद है। आइए जानें खजूर गुड़ के फायदों के बारे में।
खजूर गुड़ का इस्तेमाल नियमित तौर पर करने से आप खुद को कई प्रकार के रोगों से दूर रख सकते हैं। इसमे प्रोटीन के साथ साथ डाइटरी फाइबर और विटामिन बी-1 , बी-2, बी – 3, बी -5 और सी भरपूर मात्रा में होते हैं।
खजूर का गु़ड़ एक अच्छा मूड बूस्टर है। इसका अनोखा स्वाद आपके मूड को खुशनुमा बनाने में मदद करता है। इसके अलावा माइग्रेन की समस्या में भी रोजाना गुड़ का सेवन करने से फायदा मिलता है।
सर्दी होने पर खजूर गुड़ का प्रयोग आपके लिए अमृत के समान होगा। इसकी तासीर गर्म होने के कारण यह सर्दी, जुकाम और खासतौर से कफ से आपको राहत देने में मदद करता है। इसके लिए दूध में मिलाकर या इसका काढ़ा बनाकर ले सकते हैं। जुकाम ज्यादा हो जाने पर खजूर गुड़ को पिघलाकर उसकी पपड़ी बनाकर खाने से फायदेमंद होता है।
सर्दियों में जोड़ों में दर्द की समस्या होने पर रोजाना खजूर गुड़ के एक टुकड़े के साथ अदरक खाने से जोड़ों के दर्द में आराम मिलता है। इसके अलावा गुड़ को अदरक के साथ गर्म कर, इसे गुनगुना खाने से गले की खराश और जलन में राहत मिलती है। इससे आवाज भी खुल जाती है।
खजूर गुड़ स्वाद में मीठा तो होता है लेकिन इसमें कॉलेस्ट्रोल नहीं होता है और फैट का स्तर भी काफी कम होता है। इस गुड़ की एक खासियत ये भी है कि इसे डायबिटीज़ के मरीज़ भी बिना किसी डर के आराम से खा सकते हैं।
अगर आप बहुत ज्यादा थकान या कमजोरी महसूस कर रहे हैं, तो एक टुकड़ा खजूर गुड़ का खाने से काफी फायदा होता है। क्योंकि यह आपके शरीर में ऊर्जा के स्तर को बढ़ा देता है और आपको थकान महसूस नहीं होती। एनिमिया के रोगियों के लिए भी खजूर गुड़ बेहद फायदेमंद होता है।
गुणों से भरा खजूर गुड़ सर्दियों में पॉवर बूस्टर का काम करता है। इसमें शरीर को गर्माहट देने की शक्ति मौजूद होने के कारण इसे सर्दियों में खाने की राय दी जाती है। ये ह्यूमन बॉडी का न सिर्फ तापमान रेगुलेट करता है बल्कि बॉडी को डिटॉक्सिफाई भी करता है।
प्राकृतिक मिठाई के तौर पर पहचाना जाने वाला खजूर का गुड़ पेट में बनने वाली गैस और पाचन क्रिया से जुड़ी अन्य समस्याओं को हल करने में बेहद फायदेमंद है। रोजाना खाना खाने के बाद थोड़ा-सा गुड़ चूसने से पाचन भी बेहतर होता है। पेट में गैस बनने की समस्या होने पर रोजाना एक गिलास पानी या दूध के साथ गुड़ का सेवन करने से पेट में ठंडक होती है और गैस भी नहीं बनती।
रोज थोड़ा-सा गुड़ खाने से मुंहासों की समस्या नहीं होती और त्वचा में चमक आती है। यह आपकी त्वचा की समस्याओं को आंतरिक रूप से ठीक करने में मदद करता है। खजूर का गुड़ रक्त से हानिकारक टॉक्सिन्स को बाहर कर, त्वचा की सफाई में मदद करता है और रक्त संचार भी बेहतर करता है। यह शरीर में रक्त की सफाई कर मेटाबॉलिज्म रेट को भी नियंत्रित करता है।
You Might Also Like
पुराना iPhone इस्तेमाल करने वालो के लिए खुशखबरी, चेक करें किन iPhone को मिलेगा iOS 19 सपोर्ट
नई दिल्ली अगर आप पुराना iPhone इस्तेमाल करते हैं, तो आपके लिए खुशखबरी है, क्योंकि ऐपल के किन स्मार्टफोन मॉडल...
रोज रोटी खाकर बोर हो गए तो बनाएं ढाबे जैसी मिस्सी रोटी
रोजाना एक ही तरह का खाना खाने से बोरियत हो जाती है, है ना? आज हम आपके लिए लेकर आए...
संजय बांगर और पुजारा ने मेहमान टीम को सलाह दी है कि बाएं हाथ के बल्लेबाज को बड़े रन बनाने से कैसे रोका जाए
नई दिल्ली मेलबर्न में 26 दिसंबर से शुरू होने वाले बॉक्सिंग डे टेस्ट से पहले भारत पर ट्रैविस हेड का...
रवि शास्त्री ने दिया सुझाव- रोहित नंबर 6 पर खेलते समय अपनी सफेद गेंद की मानसिकता को अपनाएं
नई दिल्ली भारत के पूर्व मुख्य कोच रवि शास्त्री ने सुझाव दिया है कि कप्तान रोहित शर्मा को गुरुवार से...