छत्तीसगढ़

दुर्गा महाविद्यालय के पूर्व प्राध्यापक चिटनिस सर ने किया देह दान

13Views

रायपुर
दुर्गा महाविद्यालय के पूर्व प्राध्यापक केशव गोविंद चिटनिस नहीं रहे। उन्होने देहदान की घोषणा की थी उनकी भावनाओं के आधार पर परिजनों ने प्रक्रिया पूरी की।  उनकी पत्नी सहित भाई ,पोते पोतियों और  परिजनों ने देहदान का संकल्प कर मानव सेवा की मिसाल कायम की।

संस्था के शरीर दान प्रभारी प्रेमचंद छाबड़ा एवं सुशील वाधवानी ने बताया सेंटपॉल स्कूल, दुर्गा महाविद्यालय में एकांउट्स के प्रोफेसर रह चुके केशव गोविंद चिटनिस का विगत 31 दिसंबर को निधन हो गया था। मानव सेवा के प्रति संवेदनशील प्रो.केशव ने वर्ष 2008 में देहदान का संकल्प लेने के अलावा परिवारजन को देहदान के लिए प्रेरित किया था। उनकी अंतिम इच्छानुसार परिजनों ने मानव परोपकार के लिए सामाजिक संस्था एक पहल और के माध्यम से मेडिकल कॉलेज रायपुर में स्व.केशव गोविंद चिटनिस का देहदान कराया । देहदान के पश्चात उनके आर्दशों का पालन करते हुए उनकी पत्नी पामा चिटनिस,भाई  कैप्टन सेवानिवृत्त शंकर गोविंद चिटनिस,बहन शकुंतला गोर सहित भतीजे भतीजी और उनके पोते पोतियों ने संस्था एक पहल और के माध्यम से देहदान का संकल्प किया।

संस्था के प्रवक्ता गौरव मंधानी ने बताया कि समाज सेवा की खातिर संस्था द्वारा पूर्व में दो देहदान और सात नेत्रदान कराए जा चुके हैं। नए वर्ष पर देहदान के अवसर पर संस्था के सदस्य पहलाज खेमानी ,मेडिकल कॉलेज के डॉ.चटर्जी एवं प्रो.केशव के परिजन शामिल रहे। संस्था के दीपक कुकरेजा व दिलीप नागपाल ने बताया कि देहदान से एक ओर जहां मेडिकल स्टूडेंट्स को पढ़ाई में मदद मिलेगी वहीं समाज को देहदान की प्रेरणा मिलेगी।

admin
the authoradmin