महाराष्ट्र
महाराष्ट्र की शिक्षा मंत्री वर्षा गायकवाड़ ने ट्वीट के जरिये ये बताया है. महाराष्ट्र राज्य का माध्यमिक और उच्च माध्यमिक शिक्षा बोर्ड 15 अप्रैल के बाद HSC यानी कक्षा 12 बोर्ड परीक्षा आयोजित करेगा. वहीं कक्षा 10 यानी SSC परीक्षा 1 मई के बाद आयोजित की जाएगी. गायकवाड़ ने यह भी घोषणा की कि कक्षा 5 से 8 के लिए स्कूल स्वास्थ्य अधिकारियों के साथ परामर्श के बाद फिर से खुलेंगे और जल्द ही अंतिम निर्णय लिया जाएगा, उन्होंने एक ट्वीट के माध्यम से सूचित किया. इससे पहले महाराष्ट्र सरकार ने पहली से 12वीं क्लास तक के सिलेबस को 25 फीसदी कम करने की घोषणा की थी.
कोरोनो वायरस महामारी के बीच छात्रों पर बोझ को कम करने के लिए ये फैसला लिया गया. राज्य की शिक्षा मंत्री वर्षा गायकवाड़ ने कहा था कि सिलेबस से कौन से पाठ छोड़े गए हैं, इसकी जानकारी महाराष्ट्र राज्य शैक्षिक अनुसंधान और प्रशिक्षण परिषद (MSCERT) की वेबसाइट पर अपलोड है.कोरोना संक्रमण के बढ़ते खतरे को देखते हुए पूरे देश में स्कूल बंद रहे हैं. केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) द्वारा कक्षा 9 से 12 तक 30 प्रतिशत तक सिलेबस घटा दिया गया है. वहीं गुजरात बोर्ड ने भी बच्चों का बोझ हल्का करने के विए 9वीं से 12वीं तक का सिलेबस कम किया है. इसी के साथ यूपी बोर्ड ने 9वीं से 12वीं के छात्रों के लिए 30 फीसदी सिलेबस कम कर दिया है. अब नया सिलेबस आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध है.
You Might Also Like
लक्ष्य व दिशा सही हो तो समस्त बांधाएं दूर हो जाती हैं: उप मुख्यमंत्री शुक्ल
लक्ष्य व दिशा सही हो तो समस्त बांधाएं दूर हो जाती हैं: उप मुख्यमंत्री शुक्ल उप मुख्यमंत्री राजेन्द्र शुक्ल ने...
राम जन्मभूमि केस हिंदुओं ने साक्ष्य के आधार पर जीता है, न कि आस्था के आधार पर: पीएन मिश्र
नई दिल्ली. सुप्रीम कोर्ट के वरिष्ठ अधिवक्ता पी.एन.मिश्र ने कहा कि रामजन्म भूमि केस पर निर्णय आए पांच साल हो...
भिंड नपा में 26 पदों पर होनी है दिव्यांगों की भर्ती, चालक और फायरमैन की नौकरी दे रही सरकार
भिंड भिंड नगर पालिका ही नहीं बल्कि, मध्य प्रदेश के सभी नगरीय निकाय में दृष्टिबाधित, कम दृष्टिबाधित के लिए सफाई...
मक्का से चमकेगी किसानों की किस्मत
नई दिल्ली दुनिया भर में खानपान में बदलाव को देखते हुए अब सिर्फ गेहूं, धान और गन्ना की फसल उगाने...