मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा-बिहार में उपयोगी और प्रभावी ढंग से कोरोना का टीकाकरण कराया जाएगा
पटना
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा है कि बिहार में उपयोगी और प्रभावी ढंग से कोरोना का टीकाकरण कराया जाएगा। इसकी पूरी तैयारी कर ली गई है। कहां पर टीका (वैक्सीन) रखा जाएगा, एक से दूसरे जगह कैसे ले जाया जाएगा, कहां पर टीकाकरण होगा, एक-एक चीज की तैयारी की गई है। मुख्यमंत्री मंगलवार को अधिवेशन भवन में जल-जीवन-हरियाली अभियान के कार्यक्रम के बाद पत्रकारों से बात कर रहे थे।
मुख्यमंत्री ने कहा कि कोरोना का टीका को देश में भी तैयार हो गया है। अभी तत्काल जहां जरूरत है, वहां शुरू किया जाएगा। इसके बाद तो बड़े पैमारे पर पूरे देश में इसका इस्तेमाल होगा। बिहार में भी पहले जितने हमारे डॉक्टर और उनके साथ काम करने वाले अन्य लोग हैं, उनका टीकाकरण पहली प्राथमिकता में है। उसके बाद पुलिस और प्रशासन के लोग और तमाम जनप्रतिनिधि है, सबलोगों का टीकाकरण होगा। इसके अलावा जितने लोग भी पीड़ित रहे हैं, सबतक यह पहुंचेगा। सीएम ने कहा कि केंद्र सरकार के दिशा निर्देश हैं कि पहले दौर में 50 साल से ऊपर उम्र वालों को वैक्सीन देनी है। साथ ही जो कोरोना से संक्रमित रहे हैं, जो दूसरे उम्र के भी हैं, उनका टीकाकरण होगा।
बिहार में कोरोना के खिलाफ जंग में टीकाकरण की तैयारी शुरू हो गयी है और इसका ड्राई रन (पूर्वाभ्यास) भी हो चुका है। बिहार में एक दिन में एक बूथ पर सौ लोगो को कोरोना का टीका दिया जा सकेगा। स्वास्थ्य विभाग के आधिकारिक सूत्रों के अनुसार, पूर्वाभ्यास के वक्त रियल टाइम मॉनिटरिंग के दौरान पाया गया कि एक व्यक्ति को कोरोना टीका देने में पांच मिनट लग रहा है। ऐसे में एक सौ लोगों को टीका देने में साढ़े आठ घंटा लगेगा। ऐसे में एक दिन में एक बूथ पर एक सौ लोगों को ही पूरे एहतियात के तहत कोरोना का टीका दिया जा सकेगा।
You Might Also Like
बिहार-शेखपुरा में शिव गुरु विराट महोत्सव में शामिल हुए मुस्लिम नेता, भड़के हुए कट्टरपंथियों को दिया करारा जवाब
शेखपुरा। शेखपुरा के चेवाड़ा नगर पंचायत के आजाद मैदान में आयोजित एक दिवसीय आध्यात्मिक शिव गुरु विराट महोत्सव में शामिल...
कांग्रेस 24 दिसम्बर को झारखंड के सभी जिलों में आयोजित अम्बेडकर सम्मान मार्च का आयोजन करेगा
रांची. अखिल भारतीय कांग्रेस कमिटी के महासचिव व झारखण्ड प्रभारी गुलाम अहमद मीर के निर्देशानुसार झारखण्ड प्रदेश कांग्रेस कमिटी के...
तेजस्वी यादव ने ‘कार्यकर्ता दर्शन सह संवाद यात्रा’ के दौरान भी सीमांचल के वोटरों को साधने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ रखी
पटना बिहार में सीमांचल के नाम पर राजनीति खूब होती रही है। विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव ने अपने 'कार्यकर्ता...
बिहार-मोतिहारी में करोड़ों की सरकारी जमीन पर अवैध अतिक्रमण, भू-माफियाओं और स्थानीय प्रशासन का है तगड़ा गठजोड़
मोतिहारी। मोतिहारी में बेतिया राज की बहुमूल्य जमीनों पर अवैध कब्जे का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है।...