छत्तीसगढ़

पुलिस की काम्बिंग गश्त में पकड़े गए गुंडे बदमाश

10Views

रायपुर
राजधानी पुलिस ने काम्बिंग गस्त करते हुए गुंडे-बदमाशों, चाकूबाजों व अन्य अपराधों से जुड़े आरोपियों की धरपकड़ अभियान चलाया। इस दौरान अलग-अलग थाना क्षेत्र के 93 आरोपी पकड़े गए।

पुलिस का कहना है कि गुण्डे-बदमाशों, चाकूबाजों, अड्डेबाजों, गुटबाजी करने वालों, संदिग्धों, अपराधिक तत्वों सहित वारंटीयों को पकडऩे रायपुर पुलिस ने यह अभियान चलाया। पुलिस अफसरों-थानेदारों के साथ चलाए गए इस अभियान में गंभीर अपराधों से जुड़े 84 आरोपी पकड़े गए। इसके अलावा छोटे-छोटे आपराधिक मामलों से जुड़े 9 लोग भी हिरासत में लिए गए। उनका कहना है कि पुलिस का यह जांच अभियान आगे भी जारी रहेगा।

admin
the authoradmin