मनोरंजन

शूटिंग के सेट पर सनी लियोनी खूब की मस्ती

10Views

 

जब से सनी लियोनी इंडिया में आई हैं तभी से काफी पॉप्युलर हैं। आज की तारीख में पूरी दुनिया में सनी लियोनी के फैन्स हैं। पूरे लॉकडाउन के दौरान अपने पति और बच्चों के साथ अमेरिका में रहीं सनी अब मुंबई में अपने काम पर वापस लौटकर अपने काम और शूटिंग पर लग गई हैं। मगर सनी लियोनी अपनी शूटिंग के सेट पर जमकर मस्ती करती हैं और इसका एक वीडियो हाल में उन्होंने सोशल मीडिया पर शेयर किया है।

सनी के शेयर किए इस वीडियो में सनी एक स्टील का पॉट और प्लेट लेकर डांस करती दिखाई दे रही हैं। इस वीडियो को देखकर पता चलता है कि सनी अपने काम को कितना इंजॉय करती हैं। वीडियो को शेयर करते हुए सनी ने कैप्शन में लिखा, 'मस्ती ऑन द सेट्स'।

बता दें कि पिछले दिनों ही सनी लियोनी ने अपनी अगली फिल्म 'अनामिका' की घोषणा की थी। इस फिल्म को डायरेक्टर विक्रम भट्ट बनाने जा रहे हैं और इसमें सनी के साथ सोनाली सहगल मुख्य भूमिका में नजर आएंगी। इस फिल्म के अलावा सनी लियोनी के पास कुछ साउथ की फिल्में भी हैं। अब फैन्स को भी एक बार फिर सनी लियोनी को बड़े पर्दे पर देखना का बेसब्री से इंतजार रहेगा।

admin
the authoradmin