लखनऊ
नेशनल हाई स्पीड रेल कारपोरेशन ने बुलेट ट्रेन के लिए अब राजधानी की अंडर ग्राउंड सर्विसेज को चिन्हित क उनका भी सर्वे शुरू करा दिया है। कॉरिडोर के रास्ते मे आने वाली सीवर, वाटर तथा ड्रेनेज की अंडर ग्राउंड लाइनों को शिफ़्ट किया जाएगा। इसके लिए कारपोरेशन ने एलडीए से भूमिगत सेवाओं के नक्शे लिए हैं। दिल्ली से वाराणसी तक बुलेट ट्रेन चलाने की तैयारी चल रही है। नेशनल हाई स्पीड रेल कारपोरेशन ने इसका सर्वे शुरू करा दिया है। कई स्थानों व शहरों में एक साथ सर्वे शुरू हो गया है। बुलेट ट्रेन लखनऊ से भी होकर जाएगी। लिहाजा यहां जी से सर्वे का काम शुरू हुआ है। इस काम में कई एजेंसियां लगी हैं।
लखनऊ में बुलेट ट्रेन आगरा एक्सप्रेस वे से दाखिल होगी। कानपुर रोड अवध चौराहे, एलडीए कॉलोनी कानपुर रोड, सीजी सिटी, गोमतीनगर से फैज़ाबाद रोड होते हुए अयोध्या तक जाएगी। लखनऊ से बुलेट ट्रेन का एक कॉरिडोर प्रयागराज होते हुए वाराणसी तक जाएगा। इन दोनों के रास्ते में एलडीए व आवास विकास की कई कॉलोनियां आ रही हैं। इन कॉलोनियों में तमाम सेवाएं भूमिगत हैं। जैसे सीवर लाइन, वाटर लाइन, बिजली की केबल, ड्रेनेज। इन सभी सेवाओं को बुलेट ट्रेन के लिए शिफ्ट करना होगा। इसीलिए नेशनल हाई स्पीड रेल कारपोरेशन ने एलडीए से इसका पूरा प्लान मांगा था। प्राधिकरण ने इसे उपलब्ध भी कर दिया है।
एलडीए के प्लान के अनुसार 70 से ज्यादा स्थानों पर भूमिगत सर्विसेज को इसके लिए शिफ्ट करना होगा। जिन इलाकों से कॉरिडोर निकल रहा है उन सभी जगहों पर ड्रेनेज, सीवर व वाटर लाइन के नेटवर्क फैले हैं।
You Might Also Like
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और सीएम योगी ने देश की पहली ड्रोन मैन्युफैक्चरिंग यूनिट की दी सौगात
नोएडा उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह शनिवार को नोएडा पहुंचे। दोनों नेताओं ने सेक्टर-81...
शस्त्र और शास्त्र के समन्वय से ही राष्ट्र बनेगा शक्तिशाली- सीएम योगी
शस्त्र और शास्त्र के समन्वय से ही राष्ट्र बनेगा शक्तिशाली- सीएम योगी ऑपरेशन सिंदूर ने दुनिया को भारत के सामर्थ...
मत्स्य पालकों को किसान क्रेडिट कार्ड से आच्छादित करने हेतु बैंकों से संपर्क कर आवश्यक कार्यवाही करायी जाए – डॉ संजय कुमार निषाद
मत्स्य पालकों को किसान क्रेडिट कार्ड से आच्छादित करने हेतु बैंकों से संपर्क कर आवश्यक कार्यवाही करायी जाए - डॉ...
प्रदेश को 4 नए आटोमेटिक टेस्ट स्टेशन की सौगात
प्रदेश को 4 नए आटोमेटिक टेस्ट स्टेशन की सौगात प्रदेश में कुल एटीएस की कुल संख्या हुई 14 ,वाहनों की...