Latest Posts

मध्य प्रदेश

तुलसी सिलावट और गोविंद राजपूत को मिले पुराने विभाग

15Views

भोपाल

शिवराज मंत्रिमंडल (Shivraj cabinet) में शामिल किए गए मंत्रियों को विभागों का बंटवारा कर दिया गया है. तुलसी सिलावट और गोविंद राजपूत को उनके पहले वाले विभाग ही दिए गए हैं.तुलसी सिलावट – जल संसाधन, मछुआ कल्याण विभाग का प्रभार दिया गया है. वहीं गोविंद राजपूत पहले की तरह राजस्व और परिवहन विभाग के मंत्री होंगे.

कांग्रेस से दल बदलकर बीजेपी में गए ज्योतिरादित्य सिंधिया  समर्थक तुलसी सिलावट(Tulsi Silawat) और गोविंद सिंह राजपूत (Govind Singh Rajput) को रविवार को ही मंत्री पद की शपथ दिलवायी गयी है. पहले से चर्चा थी कि इन दोनों को पूर्व के विभागों की ही जिम्मेदारी मिलेगी.

admin
the authoradmin