रायबरेली
उत्तर प्रदेश के रायबरेली में धर्मपरिवर्तन कर मुस्लिम से हिन्दू बने शख्स को परिवार सहित जिंदा जलाने की कोशिश की गई है। इस आरोप में पुलिस ने पांच लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। वारदात के वक्त उस शख्स ने परिवार सहित भागकर किसी तरह अपनी जान बचाई। डर के मारे परिवार कहीं सुरक्षित स्थान पर चला गया है। तनाव को देखते हुए इलाके में पुलिस और पीएससी तैनात कर दी गई है।
पुलिस के मुताबिक रायबरेली के सलोन क्षेत्र के अटनगंजरत्सो गांव के मोहम्मद अनवर ने पिछले साल सितम्बर में अपना धर्मपरिवर्तन कर लिया था। हिन्दू धर्म ग्रहण करने के बाद मोहम्मद अनवर ने अपना नाम देवप्रकाश रख लिया था। बच्चों के नाम भी बदल गए। पांच साल के बच्चे का नाम देवनाथ, चार के दीनदयाल और सबसे छोटी तीन साल की बच्ची का नाम दुर्गा रखा गया। घटना की जांच में जुटी पुलिस ने बताया कि देवप्रकाश को आगजनी की घटना के पीछे गांव के पूर्व प्रधान मोहम्मद ताहिर और उसके साथियों का हाथ होने का शक है। उसके मुताबिक ये लोग उसके धर्मपरिवर्तन करने से नाराज थे। देवप्रकाश अपने बच्चों के साथ अकेला है। उसकी चार शादियां हो चुकी हैं लेकिन कोई पत्नी साथ नहीं है। मिली जानकारी के अनुसार पहली पत्नी की मौत हो चुकी है जबकि बाद की शादियां ज्यादा दिनों तक नहीं टिकीं।
बाल-बाल बची जान
देवप्रकाश ने पुलिस को दी तहरीर में आरोप लगाया है कि उसके यहां शनिवार को दोपहर में तब आग लगाई गई जब वह घर में सो रहा था। पड़ोसियों ने घर में आग लगी देख शोर मचाया और घर से निकल जाने को कहा। इसके बाद देवप्रकाश बच्चों के साथ किसी तरह घर से बाहर निकला। निकलते वक्त उसने देखा कि ताहिर और उसका भाई रेहान आग लगा रहे हैं। इसके बाद उसे पुलिस और फायर बिग्रेड को फोन कर घटना की सूचना दी।
दोनों पक्षों में चल रहा भूमि विवाद
पुलिस के मुताबिक वारदात के पीछे धर्मपरिवर्तन के अलावा भूमि विवाद भी एक कारण हो सकता है। रायबरेली के एसपी श्लोक कुमार ने बताया कि ताहिर, रेहान और तीन अन्य के खिलाफ अलग-अलग धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। उन्होंने कहा कि पुलिस घटना के हर पहलू की जांच कर रही है।
You Might Also Like
महाकुंभ में कॉल करते ही 30 मिनट में पहुंचेगी ऑटोमेटिक ब्लोअर मिस्ट
महाकुंभनगर महाकुंभ में इस बार स्वच्छता के लिहाज से विशेष इंतजाम किए जा रहे हैं। सीएम योगी के निर्देश पर...
महाकुंभ में 20 जनवरी को देशभर के महापौर करेंगे शिरकत
प्रयागराज दुनिया के सबसे बड़े आध्यात्मिक और सांस्कृतिक समागम महाकुंभ में 20 जनवरी को देशभर के महापौर शिरकत करेंगे। प्रयागराज...
संभल और चंदौसी में चल रही खुदाई में रोज नए-नए खुलासे हो रही हैं, हर दिन नई-नई चीजें मिल रही, लंबी सुरंग मिली
संभल यूपी के संभल और चंदौसी में चल रही खुदाई में रोज नए-नए खुलासे हो रही हैं। हर दिन नई-नई...
उत्तर प्रदेश के संभल में 46 साल बाद खुला कार्तिकेय महादेव मंदिर, श्रद्धालुओं ने किया भंडारे का आयोजन
संभल उत्तर प्रदेश के संभल जिले के खग्गू सराय इलाके में स्थित प्राचीन कार्तिकेय महादेव मंदिर इन दिनों सुर्खियों में...