Uncategorized

 IND vs AUS : भारत को बड़ा झटका, तीसरे टेस्ट से पहले केएल राहुल हुए बाहर

7Views

नई दिल्ली
ऑस्ट्रेलिया दौरे पर भारतीय टीम  के खिलाड़ियों का चोटिल होना जारी है। मोहम्मद शमी चोटिल होकर सीरीज के बाकी बचे मैचों से बाहर हो गए थे, इसके बाद दूसरे टेस्ट मैच के दौरान तेज गेंदबाज उमेश यादव चोटिल हो गए थे। अब अहम बल्लेबाज केएल राहुल को भी चोट के कारण बाहर कर दिया गया है। बीसीसीआई के अनुसार, राहुल अभ्यास में घायल हो गए थे। राहुल की बाईं कलाई में चोट लग गई थी जब भारतीय टीम शनिवार को मेलबर्न के मैदान में नेट्स में प्रशिक्षण ले रही थी। राहुल को चोट से उबरने में उन्हें तीन सप्ताह लगेंगे। ऐसे में वह सीरीज से बाहर हो गए हैं। राहुल अब घर लौटेंगे और बैंगलोर में राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी में चोट से उबरने के लिए कड़ी मेहनत करेंगे। हालांकि, चोट को भारतीय टीम के लिए एक बड़ा झटका माना जा रहा है क्योंकि ऑस्ट्रेलिया दौरे के तीसरे मैच में उन्हें मौका मिलने की संभावना है। 
प्रेस विज्ञप्ति में सचिव जय शाह (Jay Shah) ने जानकारी देते हुए कहा कि अभ्यास सत्र के दौरान राहुल उस वक्त अपनी बाई कलाई चोटिल कर बैठे, जब वह बल्लेबाजी कर रहे थे। यह हादसा शनिवार को मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में हुआ। राहुल को इस चोट से पूरी तरह उबरने के लिए कम से कम तीन हफ्तों का समय लगेगा।
 

admin
the authoradmin