मध्य प्रदेश

योजनाओं का अंतिम ड्रॉफ्ट शीघ्र तैयार करें

7Views

भोपाल

उद्यानिकी, खाद्य प्र-संस्करण (स्वतंत्र प्रभार) एवं नर्मदा घाटी विकास राज्य मंत्री भारत सिंह कुशवाह ने कहा कि उद्यानिकी फसलों के उत्पादन को बढ़ावा देने और उद्यानिकी कृषकों के कल्याण की योजनाओं के अंतिम ड्रॉफ्ट को जल्द तैयार करें। राज्य मंत्री कुशवाह आज मंत्रालय में विभागीय कार्यक्रमों की समीक्षा कर रहे थे।

राज्य मंत्री कुशवाह ने कहा कि किसानों को खेत की फैंसिंग करने के लिये बनाई जा रही खेत चैन फैंसिंग योजना, किसानों को उनकी फसलों के उत्पादन का भण्डारण करने के लिये खेत पर कोल्ड स्टोरेज बनाने के लिये और छोटे-छोटे फूड प्रोसेसिंग प्लांट लगाने के लिये तैयार की जा रही योजनाओं के अंतिम ड्रॉफ्ट को जल्द पूरा करें। समीक्षा बैठक में प्रमुख सचिव उद्यानिकी एवं खाद्य प्र-संस्करण श्रीमती कल्पना श्रीवास्तव उपस्थित थीं।

admin
the authoradmin