रायपुर
राजधानी समेत शहरी इलाकों में महिलाओं व युवतियों के साथ छेड़छाड़ की बढ़ती घटनाओं को रोकने के लिए पुलिस विभाग अपना नया दस्ता शी-स्कावड तैयार कर रही है। विभागीय सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार महिलाएं-युवतियां कहीं से भी कंट्रोल रूम में छेडखानी या दुर्व्यवहार जैसी शिकायतें करेंगी तो यह दस्ता तुरंत एक्टिव होगा। अफसरों के मुताबिक इस दस्ते को किसी भी मौके पर 10 मिनट के भीतर टास्क दिया जाएगा। इस स्क्वाड में प्रभारी से लेकर सिपाही तक की पूरी टीम महिला पुलिसकर्मियों की रहेगी। एसपी को सूचना देने के बाद इस दस्ते को कहीं भी छापेमारी के लिए भी स्वतंत्र रखा जाएगा। एसएसपी अजय यादव ने बताया कि महिलाओं संबंधित शिकायतें बढ़ते जा रही है। खासतौर पर लॉकडाउन के दौरान घरेलू हिंसा की शिकायतें बहुत आई हैं। ऐसी शिकायतों पर कार्रवाई के लिए ही अलग से शी-स्क्वॉड बनाया जा रहा है, क्योंकि महिला थाने के पास महिलाओं और काउंसिलिंग आदि से संबंधित कई तरह के काम है। वहां रोजाना दहेज प्रताड?ा से लेकर परिवार विवाद के मामले आते रहते हैं।
इनका अलग से हेल्पलाइन नंबर और वाट्सएप नंबर रहेगा, जिसे कुछ दिन में जारी किया जाएगा। सार्वजनिक स्थान, पार्क समेत अन्य जगह पर रोज जांच की जाएगी। जमावड़ा लगाकर बैठने वाले युवकों पर कार्रवाई की जाएगी। स्कूल-कॉलेज खुलने पर वहां भी जांच की जाएगी। यही स्क्वाड कॉलोनियों और बस्तियों में जाकर महिलाओं को उनके अधिकारों से जुड़े कानूनों के संबंध में जागरुक करेगा। इस तरह, शी-स्क्वॉड कार्रवाई से लेकर सोशल पुलिसिंग तक करेगा।
You Might Also Like
सीएम के सचिव बने मुकेश बंसल
रायपुर भारतीय प्रशासनिक सेवा के 2005 बैच के आईएएस अधिकारी मुकेश कुमार बंसल को मुख्यमंत्री के सचिव पद का अतिरिक्त...
सुकमा में तीन इनामी समेत पांच नक्सली गिरफ्तार
सुकमा जवानों को नक्सलियों के खिलाफ बड़ी सफलता मिली है. तीन इनामी समेत पांच नक्सलियों को गिरफ्तार किया गया है....
बस्तर कलेक्टर ने ग्राम तालुर में महतारी वंदन योजना में अनियमितता की जांच करने के दिए निर्देश
महिला एवं बाल विकास विभाग के अधिकारियों ने दोषी व्यक्ति के खिलाफ करवाई प्राथमिकी दर्ज रायपुर बस्तर कलेक्टर हरिस एस...
गांजा तस्करी में कांग्रेस के पूर्व विधायक के बेटे का नाम, मंत्री केदार कश्यप ने कांग्रेस पर कसा तंज
रायपुर गांजा तस्करी में कांग्रेस के पूर्व विधायक के बेटे का नाम सामने आने पर मंत्री केदार कश्यप ने कांग्रेस...