Latest Posts

मध्य प्रदेश

पिछड़ा वर्ग कल्याण राज्य मंत्री पटेल ने कोरोना योद्धाओं और प्रतिभावान बच्चों को किया सम्मानित

7Views

 भोपाल

पिछड़ा वर्ग एवं अल्पसंख्यक कल्याण राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) रामखेलावन पटेल ने रविवार को सतना में कोरोना योद्धाओं और प्रतिभावान बच्चों को एक समारोह में सम्मानित किया।

राज्य मंत्री पटेल ने इस मौके पर कहा कि वर्ष 2020 में कोरोना महामारी के दौरान जनसामान्य को मदद पहुचानें के लिए सरकारी अमले के साथ स्वंय सेवा संगठनों ने बढ़चढ़ कर मदद की। उनका यह प्रयास समाज के लिये अनुकरणीय बन गया। राज्यमंत्री पटेल ने इस मौके पर सतना के 23 होनहार बच्चों को भी सम्मानित किया। राज्य मंत्री पटेल ने कहा कि राज्य सरकार समाज में होने वाले श्रेष्ठ कार्यो को निरंतर प्रोत्साहित कर रही है। जो सामाजिक संगठन इन कार्यो में निरंतर लगे है उन्हें राज्य सरकार की और से हर संभव मदद दी जायेगी। कार्यक्रम को सांसद गणेश सिंह ने भी संबोधित किया।

admin
the authoradmin