मध्य प्रदेश

जो प्रायॉरिटी ग्रुप में शामिल हैं, पहले उन्हें वैक्सीन लगाई जाए- सीएम शिवराज

भोपाल
सीएम शिवराज सिंह चौहान पहले खुद कोरोना वैक्सीन नहीं लगवाएंगे। शिवराज ने अधिकारियों के साथ बैठक में यह साफ कर दिया है कि वह पहले दूसरों को मौका देंगे। खुद पहले वैक्सीन नहीं लगवाएंगे। इसे लेकर कांग्रेस ने सीएम शिवराज सिंह चौहान पर तीखा प्रहार किया है।

अधिकारियों से ही बात करते हुए सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि मैंने तय किया है कि मैं पहले वैक्सीन नहीं लगवाऊंगा। उन्होंने कहा कि पहले बाकी लोगों को वैक्सीन लगे, इसके बाद अपना नंबर आएगा। सीएम ने कहा कि जो प्रायॉरिटी ग्रुप में शामिल हैं, पहले उन्हें वैक्सीन लग जाए। उन्होंने कहा कि इसके लिए हम सभी को व्यवस्था बनाने में जुटना पड़ेगा।

वहीं, कांग्रेस प्रवक्ता नरेंद्र सलूजा ने सीएम के बयान पर कहा कि प्रदेश के सीएम शिवराज जी कह रहे हैं कि वो अभी कोरोना वैक्सीन नहीं लगवाएंगे, क्यों? जनता में वैक्सीन के प्रति विश्वास के लिए सबसे पहली वैक्सीन सीएम को ही लगवाना चाहिए। कई देश के प्रमुख, कई राज्य के प्रमुख पहली वैक्सीन लगाने का निर्णय ले चुके हैं। क्या शिवराज जी को विश्वसास नहीं?

admin
the authoradmin