मध्य प्रदेश

जिलो के विकास का सालाना प्लान तैयार कर कार्यो को बढावे- चौहान

8Views

श्योपुर
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि मप्र की जनता का कल्याण करने की दिशा में राज्य सरकार निरंतर प्रयास कर रही है। जिसमें जिलो के विकास का सालाना प्लान तैयार कर फील्ड के अधिकारी कार्यो को आगे बढावे। मप्र के विकास को आगे बढाने के लिए राज्य सरकार कृत संकल्पित है। वे आज वीडियो काॅन्फ्रेस के माध्यम से कलेक्टर्स-कमिश्नर्स कान्फ्रेंस के माध्यम से राज्य, संभाग और जिला स्तर के अधिकारियों से चर्चा कर रहे थे।
    
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि नया साल सुख, समृद्धि लाये साथ ही एक वर्ष में मप्र आगे निकले। नये साल में फील्ड के अधिकारियों को इस दिशा में सहयोग करने की आवश्यकता है। उन्होने कहा कि बिना रागद्वेस के प्रदेश, संभाग और जिले की प्रगति पर ध्यान दिया जावे। साथ ही जिलो के विकास का सालाना प्लान बनाया जाकर विकास और योजनाओं का क्रियान्वयन किया जावे। शहरी क्षेत्रो मे नगरों के डवलपमेंट को आगे बढाने के प्रयास किये जावे। उन्होने कहा कि गुड गर्वेर्नेस की दिशा में हम सभी को काम करना है। साथ ही कानून व्यवस्था की योजनाओं को साकार करने की दिशा में कदम उठाये जावे। उन्होने कहा कि जनता और किसानों की समस्याओं का समाधान हर संभव किया जावे। तत्कालील/द्वीवकालिक के आधार पर हर क्षेत्र में प्रगति लाने के प्रयास होने चाहिए।
    
मुख्यमंत्री चौहान ने कहा कि कलेक्टर, एसपी, कमिश्नर और आईजी भी अपना रोल अदा करेें। जिसमें 01 अपै्रल से बनाये गये प्लान पर चलकर जिला और विभागो की गे्रडिंग भी की जावेगी। उन्होने कहा कि कोरोना की वैक्सीन लगाने की तैयारी की जावे। मुख्यमंत्री चौहान ने विगत बैठक के प्लान के बिन्दुओं पर प्रस्तुत किये गये प्रतिवेदन का अवलोकन किया। साथ ही किसानों से क्रय किये गये धान खरीदी और परिवहन व्यवस्था की प्रगति जानी। उन्होने कहा कि मप्र सरकार किसानों के लिए है। हम उनके विश्वास के प्रति संवेदनशील है। उन्होने कहा कि भू-माफियों पर कार्यवाही की जावे। साथ ही गरीबो के कल्याण की दिशा में कदम उठाये जा रहे है। अपराधियों पर भी कार्यवाही होनी चाहिए। उन्होने कहा कि जिला स्तर पर मुक्त कराई गई, शासकीय भूमि का उपयोग किया जावे। साथ ही अच्छी कार्यवाहियों को उजागर किया जावे। साथ ही अवैध रेत उत्खन्न पर कार्यवाही होनी चाहिए। साथ ही वैद्य काॅन्टेंक्टरों को प्रोक्टेक्शन दिया जावे।
    
मुख्यमंत्री चौहान ने कहा कि रेवेन्यू बढाने की दिशा में हर संभव प्रयास किये जावे। साथ ही वैद्य परिवहन करने वाले परेशान नही होने चाहिए। इसी प्रकार अवैद्य परिवहन रूकना चाहिए। उन्होने कहा कि सायबर क्राईम की रोकथाम की दिशा में कदम उठावे जावे। साथ ही खाद्य पदार्थो में मिलावट करने वालो पर कार्यवाही की जावे। राशन/खाद्यान की कालाबाजारी रोकी जावे। गरीबो का राशन खाने वालो को छोडना नही चाहिए। महिलाओं पर होने वाले अपराधो को रोका जावे। साथ ही चिन्हित अपराधों की दिशा में श्योपुर जिले में 80 प्रकरणों में की गई कार्यवाही पर बधाई दी। मुख्यमंत्री ने कलेक्टर श्योपुर राकेश कुमार श्रीवास्तव एवं पुलिस अधीक्षक सम्पत उपाध्याय से चर्चा कर जिले में अपराधों की रोकथाम और मिलावटखोरो के विरूद्ध की गई कार्यवाही की जानकारी दी।
    
कलेक्टर राकेश कुमार श्रीवास्तव ने वीसी के माध्यम से मुख्यमंत्री जी को अवगत कराया कि श्योपुर जिले में अपराधों की रोकथाम की दिशा में निरंतर कदम उठाये जा रहे है। उन्होने कहा कि इस दिशा में दो केश सीजीएम कोर्ट में चल रहे है। प्रशासन द्वारा 04 लाख रूपये की पेनेल्टी लगाई गई है। यह कार्यवाही एडीएम कोर्ट के माध्यम से की गई है। इसी प्रकार पुलिस अधीक्षक सम्पत उपाध्याय ने मुख्यमंत्री जी को अवगत कराया कि कानून व्यवस्था की दिशा में निरंतर कदम उठाये जा रहे है। मिलावटी-खाद्य पदार्थो के सैम्पल लिये गये है।

एनआईसी श्योपुर में उपस्थित प्रशासनिक अधिकारी
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की अध्यक्षता में आयोजित वीसी के दौरान एनआईसी श्योपुर में कलेक्टर राकेश कुमार श्रीवास्तव, पुलिस अधीक्षक सम्पत उपाध्याय, जिला पंचायत के सीईओ राजेश शुक्ल, डीएफओ कूनो पीके वर्मा, डिप्टी कलेक्टर विजेन्द्र सिहं यादव एवं संबंधित विभागीय अधिकारी उपस्थित थे।

admin
the authoradmin