मध्य प्रदेश

आत्मनिर्भर मप्र पर कल कोलार गेस्ट हाउस में हो सकती है बैठक

7Views

भोपाल
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान कल अपने मंत्रियोें से आत्मनिर्भर मध्यप्रदेश के लिए रोडमैप पर चर्चा करेंगे। यह बैठक कोलार गेस्ट हाउस में संभावित है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की इस बैठक में मुख्य सचिव इकबाल सिंह बैस मौजूद नहीं रहेंगे क्योंकि उन्हें चुनाव आयोग के समक्ष जवाब पेश करना है। इस बैठक में मुख्यमंत्री विभागों को लेकर मंत्रियों से फीडबैक भी लेंगे कि उन्हें किस तरह की दिक्कत जा रही है। इसमें अधिकारी मौजूद नहीं रहेंगे। जरुरत हुई तो सीएम वीडियो कॉल या फोन से अफसरों से बात करेंगे। मंत्रियों से फीडबैक के साथ योजनाओं पर प्रेजेंटेशन की व्यवस्था भी बैठक स्थल पर रहेगी।

admin
the authoradmin