मध्य प्रदेश

जस्टिस मोहम्मद रफीक ने आज अपना पदभार ग्रहण किया

13Views

जबलपुर
जस्टिस मोहम्मद रफीक ने आज अपना पदभार ग्रहण किया. लंबे समय से खाली पड़े जबलपुर हाई कोर्ट चीफ जस्टिस के पद पर जस्टिस मोहम्मद रफीक ने आज पदभार संभाला. इस उपलक्ष्य में हाईकोर्ट साउथ ब्लॉक में वर्चुअल समारोह आयोजित किया गया.

मध्य प्रदेश हाईकोर्ट के नव नियुक्त चीफ जस्टिस मोहम्मद रफीक का पदभार ग्रहण समारोह वर्चुअल तरीके से सम्पन्न किया गया. जबलपुर हाईकोर्ट के साउथ ब्लॉक में शपथ समारोह का आयोजन किया गया. इस मौके पर नव नियुक्त चीफ जस्टिस सहित अन्य न्यायाधीश मौजूद रहे. वरिष्ठ अधिवक्ता और अधिवक्ता संगठनों से जुड़े पदाधिकारी , हाईकोर्ट प्रशासन के अधिकारी भी इस वर्चुअल समारोह में शामिल हुए.

अब तक का कार्यकाल
मध्य प्रदेश हाईकोर्ट के नए चीफ जस्टिस मोहम्मद रफीक इसके पहले ओडिशा और मेघालय हाई कोर्ट के चीफ जस्टिस रह चुके हैं. उन्होंने दो बार राजस्थान हाईकोर्ट में एक्टिंग चीफ जस्टिस का पद भी सम्भाला है. चीफ जस्टिस रफीक मूलतः राजस्थान के चुरु जिले के सुजान गढ़ के रहने वाले हैं. उनका जन्म 26 मई 1960 को हुआ था. कानून की डिग्री लेने के बाद उन्होंने राजस्थान हाईकोर्ट से वकालत शुरू की थी. 2006 में इन्हें राजस्थान हाईकोर्ट का एक्टिंग चीफ जस्टिस नियुक्त किया गया था.

MP के 26 वें चीफ जस्टिस
चीफ जस्टिस मोहम्मद रफीक मध्यप्रदेश के 26 वें मुख्य न्यायाधीश बने हैं. इससे पहले जस्टिस संजय यादव जबलपुर हाईकोर्ट के एक्टिंग चीफ जस्टिस का पद संभाल रहे थे.

admin
the authoradmin