इंदौर
गरीब कल्याण को 2021 में प्राथमिकता में शामिल करने के बाद सीएम शिवराज सिंह चौहान आत्मनिर्भर भारत पैकेज में शामिल होने वाले स्ट्रीट वेंडर से पहला संवाद इंदौर में करेंगे। इसके लिए इंदौर में 6 जनवरी को नगर निगम क्षेत्र में कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा जिसमें सीएम के साथ नगरीय प्रशासन और विकास विभाग के अधिकारी शामिल होंगे। इस योजना में विभाग ने अब तक प्रदेश के दो लाख से अधिक हितग्राहियों को 210 करोड़ का लोन स्वीकृत कराकर वितरित कराया है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने स्ट्रीट वेंडर्स के लिए पीएम स्वनिधि योजना के अंतर्गत दस हजार रुपए का कर्ज देकर रोजगार शुरू करने की सहूलियत दी है। इसमें कर्ज लेने वाले को ब्याज की राशि का भुगतान नहीं करना पड़ता। आत्मनिर्भर भारत पैकेज में सितम्बर की स्थिति में एक लाख हितग्राहियों को प्रदेश के नगरीय क्षेत्र में इस योजना के लाभ से जोड़ा गया था। तब पीएम मोदी ने भी वचुर्Ñअली इस कार्यक्रम से जुड़कर लाभ पाने वालों से संवाद किया था। विभागीय सूत्र बताते हैं कि अब इस योजना में लाभ पाने वाले हितग्राहियों की संख्या 2.10 लाख हो चुकी है जिन्हें 210 करोड़ की राशि का वितरण किया जा चुका है। ऐसे में सीएम चौहान ऐसे हितग्राहियों से सीधा संवाद इंदौर में आयोजित कार्यक्रम के जरिये प्रदेश भर के स्ट्रीट वेंडर्स से करेंगे। हालांकि सीएम चौहान पिछले महीनों में भी स्ट्रीट वेंडर्स से संवाद कर चुके हैं लेकिन अब तक देश के अन्य राज्यों से अच्छी ऋण वितरण की स्थिति को देखते हुए और अधिक लोगों को फायदा दिलाने वे फिर संवाद करने वाले हैं।
नगरीय विकास आयुक्त निकुंज श्रीवास्तव ने इंदौर में आयोजित होने वाले कार्यक्रम को लेकर सभी कलेक्टर, नगर निगम आयुक्त, मुख्य नगरपालिका अधिकारी नगर पालिका परिषद और नगर परिषद को पत्र लिखा है। इसमें कहा गया है कि इस कार्यक्रम में स्ट्रीट वेंडर्स के साथ सांसद, विधायक, पूर्व महापौर, अध्यक्ष तथा अन्य स्थानीय लोगों को शामिल करना है। इसके लिए सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराने की जिम्मेदारी नगरीय निकाय प्रमुख की होगी।
You Might Also Like
“संभावना’’ गतिविधि में हुई भोजपुरी गायन एवं नृत्य प्रस्तुति
भोपाल जनजातीय संग्रहालय में नियमित आयोजन 'संभावना' के क्रम में प्रहलाद कुर्मी एवं साथी (सागर) द्वारा राई नृत्य, केवल कुमार...
बच्चे पढ़ाई के साथ-साथ रचनात्मक गतिविधियों में बढ़-चढ़कर लें हिस्सा
बच्चे पढ़ाई के साथ-साथ रचनात्मक गतिविधियों में बढ़-चढ़कर लें हिस्सा महापौर श्रीमती मालती राय राष्ट्रीय बालरंग के समापन समारोह में...
टीकमगढ़ के माथे पर लग रहा है विकास का तिलक : मुख्यमंत्री डॉ. यादव
टीकमगढ़ के माथे पर लग रहा है विकास का तिलक : मुख्यमंत्री डॉ. यादव देश की पहली नदी जोड़ो परियोजना...
लक्ष्य व दिशा सही हो तो समस्त बांधाएं दूर हो जाती हैं: उप मुख्यमंत्री शुक्ल
लक्ष्य व दिशा सही हो तो समस्त बांधाएं दूर हो जाती हैं: उप मुख्यमंत्री शुक्ल उप मुख्यमंत्री राजेन्द्र शुक्ल ने...