उत्तर प्रदेश

छह जनवरी से पूर्वोत्तर रेलवे इज्जतनगर रेल मंडल की कई गाड़ियों का संचालन शुरू

11Views

 बरेली  
पूर्वोत्तर रेलवे इज्जतनगर रेल मंडल की कई गाड़ियों का संचालन शुरू होने वाला है। लॉकडाउन के बाद अब तक जो भी गाड़ियां संचालित की गईं। उनमें लखनऊ- काठगोदाम एक्सप्रेस ऐसी ट्रेन होगी, जिसका ठहराव बरेली में पांच स्टेशनों पर होगा। दो-दो किलोमीटर की दूरी पर ट्रेन के ठहराव को अनुमति दी गई है। हालांकि अभी तक जो गाड़ियां संचालित की जा रही हैं। उनका ठहराव करीब 90 किलोमीटर के आसपास है। 

लखनऊ- काठगोदाम एक्सप्रेस बरेली जंक्शन, बरेली सिटी इज्जत नगर, भोजीपुरा और बहेड़ी में भी रुकेगी। दो दिन बाद 6 जनवरी से गाड़ियों को रफ्तार दी जाएगी। रेलवे बोर्ड से निर्देश मिलते ही इज्जतनगर डिवीजन के ऑपरेटिंग विभाग ने ट्रेनों के संचालन को लेकर समय सारणी जारी कर दी है। 

 06 से 31 जनवरी तक:
(05043) लखनऊ-काठगोदाम विशेष गाड़ी (सप्ताह में पांच दिन) 06 जनवरी से 31 जनवरी,2021 तक प्रत्येक सोमवार, बुधवार, बृहस्पतिवार, शुक्रवार एवं रविवार को लखनऊ जं0 से 23.25 बजे प्रस्थान कर बरेली जं0 04.05 बजे, बरेली सिटी 04.45 बजे, इज्जतनगर 05.03 बजे, भोजीपुरा 05.18 बजे, बहेड़ी 05.41 बजे, किच्छा 06.02 बजे, पंतनगर 06.14 बजे, लालकुंआ 06.50 बजे तथा हल्द्वानी 07.45 बजे छूटकर काठगोदाम 08.05 बजे पहुंचेगी

सात से एक फरवरी तक:
(05044) काठगोदाम-लखनऊ जं0 विशेष गाड़ी (सप्ताह में पांच दिन) 07 जनवरी से 01 फरवरी,2021 तक प्रत्येक सोमवार, मंगलवार, बृहस्पतिवार, शुक्रवार एवं शनिवार को काठगोदाम 11.45 बजे प्रस्थान कर हल्द्वानी 12.02 बजे, लालकुंआ 12.40 बजे, पंतनगर 12.52 बजे, किच्छा 13.09 बजे, बहेड़ी 13.30 बजे, भोजीपुरा 13.58 बजे, इज्जतनगर 14.21 बजे, बरेली सिटी 14.47 बजे तथा बरेली जं0 14.58 बजे छूटकर लखनऊ जं0 19.20 बजे पहुंचेगी । इस गाड़ी में एसएलआरडी के 02, सामान्य द्वितीय श्रेणी के 06, शयनयान के 03, वातानुकूलित तृतीय श्रेणी के 02 तथा वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी के 01 तथा वातानुकूलित चेयरकार के 01 कोच सहित कुल 15 कोच लगाये जायेंगे ।
 

admin
the authoradmin