सियासत

सांसद प्रज्ञा उपेक्षित नेताओं को जोड़ रहीं, संघ तक पहुंचा मामला

भोपाल
 विवादों से गहरा नाता रखने वाली भोपाल की सांसद प्रज्ञा सिंह ठाकुर (Pragya Singh Thakur) भारतीय जनता पार्टी (BJP) के उपेक्षित नेताओं को अपने पक्ष में करने की तैयारी कर रही हैं. इसके लिए बाकायदा उन्होंने अपने निवास पर बैठक भी की. बैठक में करीब 30 लोगों ने हिस्सा लिया, जिसमें सभी के मोबाइल बाहर रखवा दिए गए थे. सांसद प्रज्ञा के यह कदम उठाने की वजह उनके क्षेत्र में विधायकों और पूर्व मेयर का हस्तक्षेप माना जा रहा है. पार्टी नेताओं द्वारा अपनी उपेक्षा से भी सांसद नाराज हैं.

सांसद के निवास बी-29 में हुई इस बैठक में भगवत रघुवंशी, चंद्रशेखर, विष्णु राठौर, अमर ऊंटवाल, अर्जुन यादव, विनय तिवारी, प्रेम गुरु, डॉ. दीपक मेहता, हबीबगंज ऑटो यूनियन के वीर शिवाजी ठाकरे के साथ-साथ कई लोग शामिल थे. बताय जाता है कि सांसद प्रज्ञा के पास भोपाल के 150 लोगों की सूची है, जो विधायकों से उपेक्षा महसूस कर रहे हैं. इन उपेक्षित लोगों के साथ भी वे जल्द बैठक करेंगी.

सूत्रों से आ रही खबर के मुताबिक बीजेपी नेता अपने-अपने क्षेत्र के विधायक और पूर्व मेयर के हस्तक्षेप की वजह से पार्टी से दरकिनार हो रहे हैं वहीं उन्हें उपेक्षित होना पड़ रहा है। जिसके बाद सीनियर नेताओं की इस तरह उपेक्षा से सांसद प्रज्ञा सिंह ठाकुर काफी नाखुश है। इसके साथ ही आ रही जानकारी के मुताबिक सांसद प्रज्ञा सिंह ठाकुर भोपाल के डेढ़ सौ लोगों की सूची तैयार करवा रही है। जो विधायकों की उपेक्षा महसूस कर रहे हैं और इन उपेक्षित लोगों के साथ भी वह जल्द बैठक आयोजित करेंगी।

बता दें कि पिछले दिनों किसान सम्मेलन के कार्यक्रम में उन्हें उचित सम्मान नहीं दिया गया। जहां उनकी कुर्सी मंच पर पीछे की जगह रखी गई थी। इस अपमान की वजह से प्रज्ञा सिंह ठाकुर कार्यक्रम आधी ही छोड़कर वहां से बाहर आ गई थी। चर्चा है कि उन्होंने इस मामले की शिकायत उच्च स्तरीय राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ से भी की थी। इसके साथ ही सांसद ठाकुर का कहना है कि वह 8 विधानसभाओं के सांसद है और पार्टी नेताओं ने जिम्मेदारी दी है उसे पूरा करेंगी। कोई भी उन्हें कमजोर समझने की भूल ना करें।

admin
the authoradmin