बिहार में अब सड़क दुर्घटना मौत में सरकारी सहायता का मानदंड बदलेगा, मिलेगी 4 लाख रुपये की सहायता
पटना
बिहार में अब सड़क दुर्घटना में सरकारी सहायता का मानदंड बदलेगा। अब तक सड़क दुर्घटना में एक व्यक्ति की मौत पर अनुग्रह अनुदान नहीं मिलता है। आने वाले दिनों में एक व्यक्ति की मौत होने पर भी सरकार चार लाख अनुग्रह अनुदान देगी। पीड़ितों को यह राहत राशि देने के लिए राज्य परिवहन विभाग नई नीति बनाने जा रहा है।
सड़क दुर्घटना में मौत होने पर अभी आपदा प्रबंधन विभाग की ओर से स्थानीय प्राकृतिक आपदा के तहत मृतक के करीबी आश्रितों को चार लाख का अनुग्रह अनुदान दिया जाता है। इसके लिए हर जिले में 40-40 लाख का चक्रीय निधि (रिवॉल्विंग फंड) बना है। इस पैसे में दुर्घटना के अलावा बाढ़, डूबने आदि चिह्नित आपदा में भी हताहतों को सहायता दी जाती है। लेकिन आपदा के नियमानुसार सड़क दुर्घटना में एक से अधिक का होना जरूरी है। यानी, एक की मौत भी हो जाए तो उसके साथ दूसरे शख्स को कम से कम सात दिनों तक अस्पताल में रहना जरूरी है। इस मानक पर राज्य के सैकड़ों लोगों को सरकारी सहायता नहीं मिल पाती है। खासकर बाइक पर अकेले सवारी करने, सड़क पार करने क्रम में दुर्घटना होने पर एक शख्स की मौत हो जाए तो उनके परिजनों को सरकारी सहायता नहीं मिल पाती है।
विधानमंडल में भी इस मसले पर पक्ष-विपक्ष के सदस्यों की ओर से कई बार सवाल उठाए गए हैं। लेकिन जवाब में अब तक सरकार अपनी विवशता जाहिर करती रही है। बीते दिनों मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने परिवहन विभाग की समीक्षा बैठक की थी। बैठक में सीएम ने सड़क दुर्घटना में मौत होने पर अनुग्रह अनुदान देने के लिए परिवहन विभाग को रिवॉल्विंग फंड बनाने का टास्क सौंपा और नई नीति बनाने को कहा। इसी क्रम में विभाग सड़क दुर्घटना के हताहतों को राहत देने के लिए नीतिगत बदलाव करने जा रहा है।
You Might Also Like
झारखंड में भीषण गर्मी झेल रहे लोगों को मिलेगी राहत, राज्य में अगले 2 दिनों तक बारिश, ओलावृष्टि की भी संभावना
झारखंड झारखंड में भीषण गर्मी झेल रहे लोगों को राहत की सांस मिलने वाली है। मौसम विभाग ने राज्य में...
100 अस्पतालों में लगेगी सीटीजी मशीन, गर्भवती महिलाओं के डायबिटिक और रक्तचाप में उतार-चढ़ाव पर रहेगी नजर
समस्तीपुर राज्य के सरकारी अस्पतालों में अब गर्भवती व गर्भस्थ शिशुओं के तनाव स्तर (स्ट्रेस लेवल) व हृदय गति की...
नेता प्रतिपक्ष बाबूलाल मरांडी ने राज्य सरकार पर साधा बड़ा निशाना
रांची झारखंड में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष एवं नेता प्रतिपक्ष बाबूलाल मरांडी ने राज्य सरकार पर बड़ा निशाना साधा। मरांडी ने...
बिहार विधानसभा : समितियों के सभापतियों के नामों की घोषणा की, भाजपा नंबर एक, जदयू तीसरे पर
पटना बिहार विधान सभा ने वित्तीय वर्ष 2025-26 के लिए विभिन्न समितियों के सभापतियों के नामों की घोषणा कर दी...