शहरों में आधे घंटे और ग्रामीण इलाकों में एक घंटे के भीतर पहुंच जाएगी कोरोना वैक्सीन
भोपाल
शहरों में करीब आधे घंटे में और ग्रामीण इलाकों में आधे से एक घंटे के भीतर कोरोना की वैक्सीन टीकाकरण केंद्र तक पहुंच जाएगी। इसके लिए फोकल पाइंट (जहां वैक्सीन को रखा जाता है) की संख्या बढ़ा दी गई है। प्रदेश में पहले 1190 फोकल पाइंट थे। अब 40 और बढ़ गए हैं। 12 और पाइंट बढ़ाने की तैयारी है। इसका मकसद यह है कि दूरस्थ अंचलों में यहां से एक घंटे के भीतर टीकाकरण केन्द्र तक टीका पहुंचाया जा सके। इसके अलावा भारत सरकार से 411 नए आइस इन रेफ्रिजरेटर (आइएलआर) मिले हैं। एक आइएलआर में वैक्सीन के 36,600 डोज रखे जा सकेंगे।
कम से कम पांच दिन लगेंगे स्वास्थ्यकर्मियों के टीकाकरण में
राज्य टीकाकरण अधिकारी डॉ. संतोष शुक्ला ने बताया कि सबसे पहले प्रदेश के करीब चार लाख स्वास्थ्यकर्मियों को टीका लगाया जाना है। इनकी पूरी जानकारी भारत सरकार के विशेष पोर्टल पर अपलोड है। उन्होंने बताया कि सभी कर्मचारियों के टीकाकरण में पांच से छह दिन लगेंगे। जिला अस्पताल, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र, सिविल अस्पताल समेत कुछ अन्य केन्द्रों में टीका लगाया जाएगा। भोपाल में 25,400 कर्मचारियों को टीकाकरण के लिए चिन्हित किया गया है। उन्होंने बताया कि यूनिसेफ के सहयोग से आशा और आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को प्रशिक्षित करने के मास्टर ट्रेनर्स को एक दिन दो घंटे के लिए प्रशिक्षण दिया जाएगा।
You Might Also Like
प्रदेश में मिलेट्स उत्पादन को किया जाए प्रोत्साहित : मुख्यमंत्री डॉ. यादव
भोपाल मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा है कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी की मंशा के अनुरूप प्रदेश में मोटे...
भिंड नपा में 26 पदों पर होनी है दिव्यांगों की भर्ती, चालक और फायरमैन की नौकरी दे रही सरकार
भिंड भिंड नगर पालिका ही नहीं बल्कि, मध्य प्रदेश के सभी नगरीय निकाय में दृष्टिबाधित, कम दृष्टिबाधित के लिए सफाई...
महाकुंभ में 20 जनवरी को देशभर के महापौर करेंगे शिरकत
प्रयागराज दुनिया के सबसे बड़े आध्यात्मिक और सांस्कृतिक समागम महाकुंभ में 20 जनवरी को देशभर के महापौर शिरकत करेंगे। प्रयागराज...
मोदी रोजगार मेले में 71 हजार कर्मियों को नियुक्ति पत्र प्रदान करेंगे
नई दिल्ली प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज रोजगार मेले में केन्द्र सरकार के विभिन्न विभागों तथा संगठनों में नवनियुक्त कर्मियों को...