Latest Posts

छत्तीसगढ़

बुजुर्ग का आशीर्वाद मिल जाता है, वह परिवार खुशनसीब होता – लखमा

6Views

रायपुर
बुजुर्गों की चौपाल कार्यक्रम में आबकारी मंत्री एवं उद्योग मंत्री कवासी लखमा ने कहा कि जिस प्रकार को बुजुर्ग का आशीर्वाद मिल जाता है वह परिवार खुशनसीब होता है और उसकी तरक्की भी होती रहती है। वहीं संसदीय सचिव विकास उपाध्याय ने कहा कि समाज परिवार में बुजुर्ग वटवृक्ष का रूप होता है। उनके आदर्श – संस्कारों का युवा पीढ़ी को जीवन में अनुसरण करना चाहिए। बुजुर्गों का मान-सम्मान हमारी सुसभ्य संस्कृति, स्वस्थ मानसिकता का परिचायक है। बदलते परिवेश में नई पीढ़ी को बुजुर्गों के अनुभव सीख से प्रेरणा मिलती है।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि आबकारी मंत्री एवं उद्योग मंत्री कवासी लखमा ने कहा कि जिस परिवार को बुजुर्ग का आशीर्वाद मिल जाता है, वह खुशनसीब होता है और निरंतर तरक्की भी करता है। उन्होंने युवा पीढ़ी को सामाजिक परिवर्तन के दौर में अपनी सेवाभावी सोच को मानसिक विचार बनाने का आह्वान किया। संस्था प्रमुख प्रशांत पांडे ने युवाओं से बुजुर्गों की सेवा और उनकी उचित देखभाल का दायित्व निभाने की बात कही। साथ ही परिचार्च के अंतर्गत होने वाले कार्यक्रमों की रूपरेखा प्रस्तुत की। इस अवसर पर महिला आयोग की अध्यक्ष किरणमयी नायक, महापौर एजाज ढेबर, पंकज शर्मा, पार्षद सतनाम सिंह पनाग, पार्षद जीतेंद्र अग्रवाल, थाना प्रभारी योगिता खापर्डे, डा. हरिकृष्ण प्रधान, अध्यक्ष जया गढ़पाले, पद्मा शर्मा, पूजा पांडे, ज्योति जैन, मोहित चंद्राकर, शैलेन्द्र रात्रे सहित सैकड़ों की संख्या में समाज सेवक मौजूद रहे।

आयोजन के दौरान 21 से अधिक सामाजिक सेवा संस्था को शाल, श्रीफल और प्रतीक चिह्न देकर सम्मानित किया गया। इसमें ऐसी संस्थाएं शामिल हैं, जो समाज में अपने संगठन के माध्यम से लगतार सेवा कार्य कर रहे हैं और अपने अपने कार्य क्षेत्र में उपलब्धिया प्राप्त की है। साथ ही 51 व्यक्ति विशेष को भी सम्मानित किया गया।

admin
the authoradmin