मध्य प्रदेश

सीएम शिवराज ने दिया आश्वासन NMDC हीरा खदान फिर जल्द चालू होगी

12Views

पन्ना
 पन्ना में कई कंपनियों के पास हीरा खनन का काम है। लेकिन नए साल के पहले दिन मझगवां स्थित हीरा खनन परियोजना का काम बंद हो गया है। इससे हजारों लोगों की रोजी-रोटी पर असर पड़ा है। बताया जाता है कि एनएमडीसी हीरा खदान एशिया का एक मात्र सबसे बड़ा खदान है। इसमें हजारों लोगों को रोजगार मिली हुई थी।

सीएम ने दिया आश्वासन
खदान बंद होने से प्रदेश की सियासत भी गरमा गई है। खजुराहो सांसद और बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने इसे लेकर  सीएम शिवराज सिंह चौहान से रविवार की रात मुलाकात की है। सीएम ने कहा कि मझगंवा स्थित एनडीएमसी की खदान बंद नहीं होगी। पन्ना की जनता की चिंता को देखते हुए सीएम शिवराज सिंह चौहान ने सांसद वीडी शर्मा और खनिज साधन मंत्री बृजेंद्र प्रताप सिंह के साथ चर्चा की है। इसके बाद चौहान ने कहा कि इसे चालू रखने के लिए सभी आवश्यक पहलुओं पर विचार होगा। यह खदान क्षेत्र के लोगों के रोजगार के महत्वपूर्ण है।

 

 

 

 

 

 

 

 

दरअसल, एनएमडीसी का हीरा खदान पन्ना टाइगर रिजर्व के गंगऊ अभ्यारण के अंतर्गत आता है। इसकी शुरुआत करीब 1 साल पहले हुई थी। 31 दिसंबर को टाइगर रिजर्व में इसकी संचालन अवधि समाप्त हो गई है। ऐसे में पन्ना टाइगर रिजर्व के अधिकारियों ने उत्खनन कार्य पर रोक लगा दी है। इसके बाद एक जनवरी 2021 से खदान बंद हो गया है।

पन्ना टाइगर रिजर्व पार्क के अधिकारी ने कहा कि एनडीएमसी को इस खदान में उत्खनन के लिए राष्ट्रीय खनिज विकास कॉरपोरेशन की तरफ 31 दिसंबर 2020 तक ही अनुमति थी। इसी वजह से काम को रोक दिया गया है। एनडीएमसी फिर से क्लीयरेंस के लिए प्रक्रिया शुरू करेगी। भारत सरकार की तरफ से इसकी मंजूरी मिलेगी।

 

 

admin
the authoradmin