सूरत
आम आदमी पार्टी (आप) भी चुनाव लड़ने की घोषणा कर चुकी है, और उसने अपने उम्मीदवार भी उतारने शुरू कर दिए हैं। आप के 17 उम्मीदवारों के नाम सामने आ गए हैं। वहीं, अब असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी एआईएमआईएम ने भी भारतीय ट्राएबल पार्टी (बीटीपी) के साथ मिलकर चुनाव लड़ने की घोषणा कर दी है। गुजरात में होने वाले सूरत महानगर पालिका के चुुनाव लड़ने के लिए सत्तारूढ़ भाजपा के अलावा कई स्थानीय दल भी ताल ठोक रहे हैं। यहां इस बार का चुनावी मुकाबला काफी दिलचस्प होने वाला है। क्योंकि, पहली बार इस चुनाव में भाजपा-कांग्रेस के अलावा 3 नई पार्टियां शिरकत करेंगी। संवाददाता ने बताया कि, केजरीवाल की अगुवाई वाली आप पार्टी ने पहले ही मनपा चुनाव लड़ने का ऐलान कर दिया था। आप लगातार तीन बार दिल्ली विधानसभा चुनाव में धमाकेदार जीत दर्ज कर चुकी है।
अब आम आदमी पार्टी ने अन्य राज्यों में भी पांव पसार रही है। उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश के बाद अब गुजरात में भी आप अपना विस्तार करने की तैयारी में है। पार्टी के नेताओं का कहना है कि, गुजरात के निकाय चुनावों के साथ ही विधानसभा चुनाव में भी अपने प्रत्याशी उतरेगी। इस बाबत पार्टी ने संगठन को मजबूत करना शुरू कर दिया है। गुजरात को लेकर आम आदमी पार्टी की संजीदगी का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने खुद कमान संभाल ली है। गुजरात को ध्यान में रखते हुए ही आम आदमी पार्टी के विधायक आतिशी को चुनावी बिगुल फूंकने का बड़ा दायित्व सौंपा गया है।
वहीं, इसी मुद्दे पर बुधवार को पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने कहा था कि गुजरात के लोग भाजपा शासन से तंग आ चुके हैं। कांग्रेस खत्म हो चुकी है। दिल्ली में हुए आप सरकार के शानदार कार्यों से गुजरात के लोग बेहद प्रभावित हैं और आम आदमी पार्टी की ओर बड़ी उम्मीद से देख रहे हैं।
You Might Also Like
वनमंत्री कश्यप ने वन्यप्राणी के संरक्षण और संवर्धन के लिए विशेष बल देने निर्देशित किया
रायपुर : वनमंत्री कश्यप ने वन्यप्राणी के संरक्षण और संवर्धन के लिए विशेष बल देने निर्देशित किया वनमंत्री कश्यप ने...
इंदौर-भोपाल के बीच जल्द शुरू होगी हेलीकॉप्टर सेवा, AICTSL ने मांगे एक्सप्रेशन ऑफ इंटरेस्ट
इंदौर अटल इंदौर सिटी ट्रांसपोर्ट सर्विसेस लिमिटेड (AICTSL) की बोर्ड बैठक का आयोजन बुधवार को महापौर और बोर्ड अध्यक्ष पुष्यमित्र...
‘साइंस ऑन व्हील्स’ से बदल रही बेटियों की दुनिया, मध्य प्रदेश में अंधविश्वास और बाल विवाह पर लगाम
शहडोल मध्यप्रदेश के जनजातीय जिलों में अब विज्ञान केवल किताबों तक सीमित नहीं रहा, बल्कि बेटियों को आत्मनिर्भर बनाने और...
बाघों की बढ़ती गिनती पर संकट: जंगल घटे, अब गांवों का विस्थापन ही विकल्प!
उमरिया मध्यप्रदेश के टाइगर रिजर्व में बाघों की संख्या में इजाफा तो हो रहा है, लेकिन उनके प्राकृतिक आवास यानी...