बीएसएनएल के 399 रुपये वाले प्लान की तुलना जियो 399 रुपये वाला पोस्टपेड प्लान, किस प्लान में फायदा
नई दिल्ली
सरकारी टेलीकॉम कंपनी बीएसएनएल (BSNL) ने पिछले महीने अपने पोस्टपेड प्लान्स में बदलाव किए थे। कंपनी 199 रुपये, 798 रुपये, और 999 रुपये वाले नए पोस्टपेड प्लान लेकर आई थी। साथ ही 399 रुपये और 525 रुपये वाले प्लान्स में बदलाव किया था। यहां हम बीएसएनएल के 399 रुपये वाले प्लान की तुलना जियो के 399 रुपये वाले पोस्टपेड प्लान से करेंगे। आइए जानते हैं किस कंपनी के प्लान में आपका ज्यादा फायदा है।
बीएसएनएल ने 399 रुपये वाले पोस्टपेड प्लान को 'घर वापसी प्लान' के नाम से जाना जाता है। प्लान में ग्राहकों को हर महीने 70 जीबी डेटा मिलता है। साथ ही 210 जीबी तक डेटा रोलओवर की सुविधा भी दी गई है। इसके अलावा किसी भी नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉलिंग और रोज 100 एसएमएस भी दिए जाते हैं। प्लान में फैमिली एड-ऑन की सुविधा नहीं दी जाती।
रिलायंस जियो का 399 रुपये वाला प्लान भी सुविधाओं में लगभग बीएसएनएल के जैसा ही है। इसमें ग्राहकों को हर महीने 75 जीबी डेटा और 200 जीबी तक डेटा रोलओवर की सुविधा दी गई है। इसके अलावा सभी नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉलिंग और रोज 100 एसएमएस भी मिलते हैं। बीएसएनएल की तरह जियो के इस प्लान में भी ग्राहकों को कोई एड-ऑन कनेक्शन नहीं दिया गया।
देखा जाए तो दोनों ही कंपनियों के प्लान लगभग एक जैसे ही हैं। हालांकि जियो के प्लान में खास बात है कि इसमें आपको 199 रुपये वाला नेटफ्लिक्स मोबाइल, 999 रुपये का अमेजन प्राइम सब्सक्रिप्शन और 399 रुपये कीमत वाला डिज्नी + होटस्टार वीआईपी सब्सक्रिप्शन मुफ्त में मिलता है। वहीं BSNL का प्लान ऐसी कोई सुविधा नहीं देता। इसके अलावा जियो प्लान में 5 जीबी अतिरिक्त डेटा भी दिया जा रहा है।
You Might Also Like
शेयर बाजार ने बड़ी गिरावट से उबरते हुए आज शानदार शुरुआत की
मुंबई शेयर बाजार (Stock Market) ने बीते सप्ताह की बड़ी गिरावट से उबरते हुए सोमवार को शानदार शुरुआत की. बॉम्बे...
वित्त वर्ष 24 में 28 भारतीय स्टार्टअप संस्थापकों ने लिया 284 करोड़ रुपये का वेतन
नई दिल्ली देश की 28 भारतीय न्यू ऐज स्टार्टअप कंपनियों के 51 संस्थापकों ने वित्त वर्ष 24 में कुल 283.5...
मक्का से चमकेगी किसानों की किस्मत
नई दिल्ली दुनिया भर में खानपान में बदलाव को देखते हुए अब सिर्फ गेहूं, धान और गन्ना की फसल उगाने...
रॉयल एनफील्ड की 3 नई बाइक्स जल्द होगी लांच
नई दिल्ली रॉयल एनफील्ड कंपनी भारतीय बाजार में तीन नई बाइक्स को लॉन्च करने की तैयारी में है। अगर आप...