छत्तीसगढ़

गायत्री परिवार करेगा विश्वस्तरीय 40 दिवसीय साधना अनुष्ठान

14Views

रायपुर
अखिल विश्व गायत्री परिवार के नेतृत्व में संपूर्ण विश्व में शांति बनी रहे, कोरोना महामारी से मुक्ति मिले और घर-घर में भक्तिभाव की अलख जगे इस उद्देश्य से 40 दिवसीय विश्व स्तरीय साधना अनुष्ठान का आयोजन अगले माह किया जा रहा है। यह अनुष्ठान 16 फरवरी बसंत पंचमी से शुरू होकर 28 मार्च होलिका दहन तक लगातार चलेगा। अखिल विश्व गायत्री परिवार शांतिकुंज हरिद्वार के निदेर्शानुसार शांतिकुंज के स्वर्ण जयंती समारोह पर विश्व स्तरीय साधना अनुष्ठान होगा।

गायत्री शक्तिपीठ समता कालोनी रायपुर के ट्रस्टी श्याम बैस ने बताया कि रायपुर सहित समूचे छत्तीसगढ़ में गायत्री परिजनों के द्वारा साधना अनुष्ठान अपने समयानुसार किया जाएगा। इसके लिए साधना अनुष्ठान में विश्व स्तर पर न्यूनतम 51000 साधकों द्वारा साधना की जाएगी। इसके लिए शक्तिपीठ/ जोन/ उप जोन/ जिला समितियों को जिम्मेदारी दी जाएगी। गायत्री परिजन 40 दिनों के अनुष्ठान में उपवास, मंत्र, जाप, यज्ञ और दीपयज्ञ के साथ ज्ञान देने वाली पुस्तकों का पाठन करेंगे।

इस दौरान उपासना में न्यूनतम 33 मालाओं का चालीस दिनों तक जप प्रतिदिन करना है। इसके साथ ही साधना में चालीस दिनों में ब्रह्मचर्य का पालन, हो सके तो एक समय उपवास, सात्विक, अस्वाद व्रत, न्यूनतम दो घंटे मौन रहेंगे। आराधना में समयदान, जन जागरुकता एवं देवालय सेवा की जाएगी। गायत्री परिवार ने साधकों से कहा है कि इसकी तैयारी में अभी से जुट जाएं। परिणाम की चिंता किए बगैर 40 दिनों में न्यूनतम 10 लोगों तक साहित्य पहुंचा कर उनका हालचाल पूछें। अच्छे श्रोता की तरह सुनें और समाधान दें।

इन चालीस दिनों में प्रत्येक साधक अपने निवास पर एक दिन का अखंड-जप करेगा। जिसका समापन दीपयज्ञ से होगा। गायत्री शक्तिपीठ के ट्रस्टियों का कहना है की चालीस दिवसीय साधना अनुष्ठान में साधकगण अपने घर पर रह कर कार्य संपन्न कर सकते हैं। इसके लिए जरुरी नहीं है कि गायत्री परिजन हरिद्वार के शांतिकुंज जाकर ही अनुष्ठान में भाग लें। गायत्री परिजन चाहे अपने पास के शक्तिपीठों, प्रज्ञा पीठों या अपने घर में रहकर साधना अनुष्ठान में भाग ले सकते है।

admin
the authoradmin