देश

कोरोना वैक्सीन की कीमतों का किया खुलासा:  आदर पूनावाला

13Views

 
नई दिल्ली

ड्रग्‍स कंट्रोलर जनरल ऑफ इंडिया  ने देश में दो कोरोना वायरस वैक्‍सीन के इमरजेंसी यूज का अनुमति दे दी है। कोविशील्‍ड  बनाने वाली सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया  के सीईओ अदार पूनावाला ने वैक्सीन की कीमत को लेकर बड़ी घोषणा की है। उन्होंने कोरोना वैक्सीन की बाजार कीमतों का खुलासा किया है।सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया के सीईओ अदार पूनावाला ने बताया कि, सरकार को ऑक्सफोर्ड एस्ट्राजेनेका  की वैक्सीन 200 रुपए में दी जाएगी। वहीं, जनता को यह वैक्सीन 1 हजार रुपए में मिलेगी। पुणे की सीरम इंस्टीट्यूट में ऑक्सफोर्ट-एस्ट्राजैनेका की वैक्सीन कोविशील्ड का निर्माण हो रहा है। 

कंपनी के सीईओ अदार पूनावाला ने कहा कि वैक्सीन के 40-50 मिलियन डोज लगाए जाने के लिए तैयार हैं।ड्रग कंट्रोलर जनरल ऑफ इंडिया ने रविवार को कोविशील्ड को आपातकालीन इस्तेमाल की अनुमति दे दी है। इसी के साथ देश में टीकाकरण के लिए भी ड्राई रन हो रहे हैं। वहीं हेल्‍थ सेक्‍टर से जुड़े 1 करोड़ लोगों को भारत में कोरोना वैक्‍सीन की पहली डोज मिलेगी। इनमें आईसीडीएस वर्कर्स, नर्स, सुपरवाइजर, मेडिकल अफसर, पैरामेडिकल स्‍टाफ, सपोर्ट स्‍टाफ और मेडिकल छात्र शामिल हैं।इसके अलावा तीनों सेनाओं के जवान, असम राइफल्‍स, बीएसएफ, सीआईएसएफ, सीआरपीएफ, आईटीबीपी, एनएसजी, एसएसबी, होम गार्ड, जेल कर्मी और डिजास्‍टर मैनेजमेंट से जुड़े लोगों को टीका लगेगा। वहीं नगर पालिका के कर्मचारियों, राज्‍य पुलिसकर्मियों को सरकार की ओर से कोरोना वैक्‍सीन मिलेगी। दुनिया के सबसे बड़े वैक्सीन निर्माता सीरम इंस्टीट्यूट ने कहा कि वे हर महीने ऑक्सफोर्ट-एस्ट्राजैनेका की वैक्सीन के 50-60 मिलियन डोज बना रहे हैं।

admin
the authoradmin