वैक्सीन की मंजूरी के बाद गृहमंत्री ने भारतीय वैज्ञानिकों को किया सलाम, खुशी जताई
नई दिल्ली
वैक्सीन को अनुमति मिलने के बाद गृहमंत्री अमित शाह ने भी इस पर खुशी जताई। साथ ही भारत के वैज्ञानिकों को इस कामयाबी के लिए धन्यवाद दिया। भारत के लिए आज ऐतिहासिक दिन है, जहां दो कोरोना वायरस की वैक्सीन को DCGI ने अप्रुवल दे दिया। खास बात ये है कि इसमें एक वैक्सीन पूरी तरह से भारत में विकसित और निर्मित है। इस फैसले के बाद अब देशभर में कोरोना का टीकाकरण शुरू किया जाएगा।
गृहमंत्री अमित शाह ने रविवार को ट्वीट कर लिखा कि भारत के लिए ये एक महत्वपूर्ण उपलब्धि है। DCGI ने सीरम इंस्टीट्यूट और भारत बायोटेक की कोरोना वैक्सीन को मंजूरी दे दी है। मैं भारत को गौरवान्वित करने के लिए हमारे प्रतिभाशाली और मेहनती वैज्ञानिकों को सलाम करता हूं। उन्होंने आगे कहा कि कोविड मुक्त भारत की दिशा में इस सराहनीय पहल के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भी बधाई। उनका दूरदर्शी नेतृत्व बहुत बड़ा बदलाव ला सकता है।
शाह के मुताबिक मेक इन इंडिया टीकों की मंजूरी आत्मनिर्भर भारत के लिए गेम चेंजर साबित होगा। हम अपने वैज्ञानिकों, डॉक्टरों, चिकित्सा कर्मचारियों, सुरक्षाकर्मियों और उन सभी कोरोना योद्धाओं को दिल से धन्यवाद देते हैं, जिन्होंने मुश्किल वक्त के दौरान मानवता की सेवा की। मानव जाति के प्रति उनकी निस्वार्थ सेवा के लिए राष्ट्र हमेशा उनका आभारी रहेगा।
वैक्सीन को मंजूरी मिलते ही पीएम मोदी ने कहा कि यह गर्व की बात है कि जिन दो वैक्सीन के इमरजेंसी इस्तेमाल को मंजूरी दी गई है, वे दोनों मेड इन इंडिया हैं। यह आत्मनिर्भर भारत के सपने को पूरा करने के लिए हमारे वैज्ञानिक समुदाय की इच्छाशक्ति को दर्शाता है। वह आत्मनिर्भर भारत, जिसका आधार है- सर्वे भवन्तु सुखिनः सर्वे सन्तु निरामया। उन्होंने आगे कहा कि विपरीत परिस्थितियों में असाधारण सेवा भाव के लिए हम डॉक्टरों, मेडिकल प्रोफेशनल्स, वैज्ञानिकों, पुलिसकर्मियों, सफाईकर्मियों और सभी कोरोना वॉरियर्स के प्रति कृतज्ञता व्यक्त करते हैं। देशवासियों का जीवन बचाने के लिए हम सदा उनके आभारी रहेंगे।
You Might Also Like
केंद्र सरकार ने ‘नो डिटेंशन पॉलिसी’ को किया खत्म
नई दिल्ली केंद्र की मोदी सरकार ने शिक्षा की दिशा में अहम बदलाव की ओर कदम बढ़ाते हुए एक बहुत...
बीजेपी ने दिल्ली विधानसभा चुनाव से पहले आपा सरकार के खिलाफ ‘आरोप पत्र’ किया जारी
नई दिल्ली भारतीय जनता पार्टी ने सोमवार को दिल्ली विधानसभा चुनाव से पहले आम आदमी पार्टी सरकार के खिलाफ ‘आरोप...
बेंगलुरु में राष्ट्रीय राजमार्ग-48 एक भीषण हादसा , जिसमें एक सीईओ के परिवार के 6 लोगों की मौत हुई
बेंगलुरु बेंगलुरु के बाहरी इलाके में राष्ट्रीय राजमार्ग-48 एक भीषण हादसा हुआ, जिसमें एक सीईओ के परिवार के 6 लोगों...
ब्राजील में प्लेन क्रैश, हादसे में 10 लोगों की मौत
ब्रासीलिया ब्राजील के ग्रामाडो शहर में हुए एक विमान हादसे में 10 लोगों की मौत हो गई और कई लोग...