कारोबार

रेनॉल्ट ने बीते माह बेचीं 9,800 कारें, 18.09% की गिरावट 

13Views

नई दिल्ली
दिसंबर 2020 में हुई बिक्री के मामले में जहां कुछ वाहन निर्माता कंपनियों ने बढ़त हासिल की है, वहीं कुछ वाहन निर्माता ऐसे भी हैं, जिनकी बिक्री में गिरावट देखने को मिली है। कार निर्माता कंपनी रेनॉल्ट इंडिया भी उन्हीं वाहन निर्माता कंपनियों में से एक है। कंपनी द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार रेनॉल्ट इंडिया की इयर-ऑन-इयर बिक्री के मामले में दिसंबर 2020 में 18.09 फीसदी की गिरावट आई है। बता दें कि दिसंबर 2020 में कंपनी ने 9,800 यूनिट वाहनों की बिक्री की है। वहीं बीते साल इसी माह में कंपनी ने 11,964 कारों की बिक्री की थी। मंथ-ऑन-मंथ बिक्री के आधार पर बात करें तो यहां पर भी कंपनी को 3.74 प्रतिशत की गिरावट का सामना करना पड़ा है। नवंबर 2020 में कंपनी ने 10,181 कारें बेची थीं। 

admin
the authoradmin