छत्तीसगढ़

पीसीसी की महत्वपूर्ण बैठक में धान खरीदी और केन्द्र के रवैये पर हुए चर्चा

रायपुर
प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय में रविवार को दो महत्वपूर्ण बैठक हुई पहले प्रदेश कार्यकारिणी की उसके बाद जिला अध्यक्षों के साथ पीसीसी अध्यक्ष की बैठक हुई। संगठन की बैठक में सभी पदाधिकारी उपस्थित थे। इस बैठक में मुख्य रूप से प्रदेश में जारी धान खरीदी और केंद्र सरकार द्वारा छत्तीसगढ़ से चावल ना खरीदे जाने के मसले पर चर्चा हुई। असल में इसे लेकर कांग्रेस अपनी रणनीति तैयार कर रही है। इस मुद्दे पर पिछले कुछ दिनों से राज्य और केंद्र सरकार के बीच सियासी तकरार जारी है।

कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष मोहन मरकाम ने कहा कि केंद्र सरकार और प्रधानमंत्री मोदी छत्तीसगढ़ के किसानों के साथ सौतेला व्यवहार कर रहे हैं। केंद्र ने कहा था कि छत्तीसगढ़ से 60 लाख मिट्रिक टन धान खरीदेंगे। मगर अब तक एफसीआई को इसके लिए अनुमति नहीं दी गई। यहां समितियों में धान जाम होने की वजह से अव्यवस्था का जिम्मेदार केंद्र सरकार ही है। बैठक में हम आने वाले दिनों में संगठन की गतिविधियां और वर्धा में आयोजित प्रशिक्षण को लेकर भी बात हुई।

छत्तीसगढ़ भाजपा दरअसल कांग्रेस सरकार पर किसानों की अनदेखी करने का आरोप लगा रही है। इसे लेकर कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष मोहन मरकाम ने कहा कि अगर छत्तीसगढ़ के भाजपा नेताओं को किसानों की असल में चिंता है तो वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से बात करें। क्योंकि केंद्र सरकार के रवैए की वजह से ही छत्तीसगढ़ के किसान परेशान हो रहे हैं। पूरे देश में किसान आंदोलन पर बैठे हुए हैं और मोदी सरकार सिर्फ अपने बड़े उद्योगपति मित्रों को फायदा पहुंचाने में लगे हुए हैं।

admin
the authoradmin