छत्तीसगढ़

टेनिस के वरिष्ठ खिलाड़ी पवित्र गांगुली का निधन

रायपुर
 छग टेनिस संघ के वरिष्ठ खिलाड़ी एवं कार्यकारी सदस्य पवित्र गांगुली का आज प्रात: 5 बजे दिल का दौरा पड?े से निधन हो गया। 65 वर्षीय स्व. गांगुली यूनियन क्लब के सक्रिय सदस्यों में से एक थे एवं आज पर्यंत टेनिस एवं बिलियर्ड्स का नियमित अभ्यास करते थे।

उनके निधन पर छग टेनिस, ओलंपिक संघ के अध्यक्ष मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, महासचिव गुरुचरण सिंह होरा, प्रदेश टेनिस संघ के कार्यकारी अध्यक्ष अवतार जुनेजा, कोषाध्यक्ष लारेंस सेंटियागो यूनियन क्लब के अध्यक्ष, डॉ. ए. फरिश्ता सहित उनके समकालीन खिलाडिय़ों कैलाश दीक्षित, बी एस भांबरा, डॉ. सूरज अग्रवाल, डॉ. घृतलहरे डॉ एच विरदी, राधे वर्मा, एस ए रिजवी, डॉ अजय पाठक, डॉ अतुल शुक्ला सहित यूनियन क्लब एवम छग टेनिस संघ के समस्त सदस्यों एवं पदाधिकारियों ने श्रद्धांजलि दी। टेनिस संघ, यूनियन क्लब के महासचिव होरा ने उनके परिवार के सदस्यों से मुलाकात कर छग टेनिस संघ एवं यूनियन क्लब की ओर से अपनी संवेदना प्रकट की।

admin
the authoradmin