मध्य प्रदेश

देखरेख के अभाव में कम्पोस्ट यूनिट बर्बाद

12Views

भोपाल
नगर निगम भोपाल के लिए कॉलोनियों से निकलने वाला 500 टन ग्रीन वेस्ट लंबे समयसे टेंशन बना हुआ है। इस टेंशन को खत्म करने के लिए बीएमसी अफसर नए-नए प्लान बनाते हैं। इसके पहले ग्रीन वेस्ट को रिड्यूज करने के लिए पार्कों पर कम्पोस्ट यूनिट लगाए गए थे। जो देखरेख के अभाव में बर्बाद हो गए। इस बार निगम ग्रीन वेस्ट को रिड्यूज करने के लिए शहर की 62 लोकेशन पर कम्पोस्ट पिट लगाने की प्लानिंग की हैं। इसको अलमीजामा पहनने के लिए नए साल से काम शुरू होगा। इस प्लानिंग में ग्रीन वेस्ट का कितना रिड्यूज होता है। यह तो आने वाला समय ही बताएगा, लेकिन अफसरों को पिट बनवाने पर ठेकेदारों से मिलने वाला कमीशन जरूर मालामाल कर देगा,क्योंकि हर साल स्वच्छता सर्वेक्षण के नाम पर करोड़ों रुपए की बंदरबाट लगाई जा रही है।

प्लानिंग में इस बार आरडब्ल्यूए: निगम अफसरों की प्लानिंग में इस बार (आरडब्ल्यूए) यानी  रेजिडेंशियल वेलफेयर एसोसिएशन को शामिल किया गया है। अफसरों का मानना है कि कॉलोनियों से निकलने वाले ग्रीन वेस्ट को मौके पर ही रिड्यूज किया जाए। इसके लिए एसोएिशन की जमीन पर कम्पोस्ट पिट लगाई जाएगी।

admin
the authoradmin