नई दिल्ली
भारत को बधाई। हमारे मेहनती वैज्ञानिकों और शोधकर्ताओं को बधाई। इस बीच साल 2021 भारत के लोगों के लिए उम्मीद की नई किरण लेकर आया, जहां आज (रविवार) ड्रग कंट्रोरल जनरल ऑफ इंडिया ने कोविशील्ड और कोवैक्सीन के इमरजेंसी इस्तेमाल की मंजूरी दे दी।भारत में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या एक करोड़ के पार पहुंच गई है। इस मंजूरी के बाद अब देश में टीकाकरण की प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी। DCGI के ऐलान के तुरंत बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) ने ट्वीट कर इस पर खुशी जाहिर की। साथ ही आज के दिन को ऐतिहासिक बताया। पीएम मोदी ने ट्वीट कर लिखा कि कोरोन के खिलाफ भारत की मजबूत लड़ाई में आज एक निर्णायक मोड़ आया है, जहां DCGI ने सीरम इंस्टीट्यूट (कोविशील्ड) और भारत बायोटेक (कोवैक्सीन) की कोरोना वैक्सीन को मंजूरी दे दी। ये कदम स्वस्थ और कोविड फ्री राष्ट्र के पथ पर भारत को तेजी से आगे बढ़ाएगा। पीएम मोदी ने आगे लिखा कि आज हर भारतीय को गर्व होगा क्योंकि जिन दोनों टीकों को मंजूरी मिली है, वो भारत में ही बने हैं।
ये बात इस चीज को भी दर्शाती है कि हमारे वैज्ञानिक आत्मनिर्भर भारत के सपने को पूरा करने के लिए कितने उत्सुक हैं। उन्होंने कहा कि हम डॉक्टरों, स्वास्थ्यकर्मियों, वैज्ञानिकों, पुलिसकर्मियों, स्वच्छता कर्मियों समेत सभी कोरोना योद्धाओं के कार्यों के लिए फिर से आभार जताते हैं। उन्होंने विपरीत परिस्थितियों में जो कुछ भी किया हम उसके लिए सदा आभारी रहेंगे। कोरोन वैक्सीन को लेकर रविवार सुबह DCGI ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की। साथ ही बताया कि उन्होंने सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया और भारत बायोटेक की कोरोना वैक्सीन को आपातकालीन स्थिति में इस्तेमाल की मंजूरी दे दी है। इससे पहले 2 जनवरी को भारत के केंद्रीय औषधि प्राधिकरण की एक विशेषज्ञ समिति ने भारत बायोटेक के स्वदेशी टीके 'कोवैक्सीन' और सीरम इंस्टीट्यूट की 'कोविशील्ड' को इजाजत देने के लिए सिफारिश की थी। DCGI ने साफ किया कि ये वैक्सीन 110 प्रतिशत सुरक्षित है।
You Might Also Like
इंदौर : रणजीत हनुमान की प्रभातफेरी में उमड़ा भक्तों का सैलाब, दूसरे शहरों से भी पहुंचे लोग
इंदौर इंदौर में बाबा रणजीत हनुमान का स्वर्ण रथ सुबह करीब 11.15 बजे मंदिर परिसर पहुंचा। मंदिर के मुख्य पुजारी...
केन-बेतवा लिंक परियोजना से हर खेत तक पहुँचेगा पानी : मुख्यमंत्री डॉ. यादव
केन-बेतवा लिंक परियोजना से हर खेत तक पहुँचेगा पानी : मुख्यमंत्री डॉ. यादव प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आधुनिक भागीरथ पूर्व प्रधानमंत्री...
आरएसएस चीफ मोहन भागवत के हालिया बयान पर संत समाज की प्रतिक्रिया आई
नई दिल्ली आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत का हिंदू समाज को लेकर बयान चर्चा में है. अब देश के दो बड़े...
टीकमगढ़ के माथे पर लग रहा है विकास का तिलक : मुख्यमंत्री डॉ. यादव
टीकमगढ़ के माथे पर लग रहा है विकास का तिलक : मुख्यमंत्री डॉ. यादव देश की पहली नदी जोड़ो परियोजना...