Latest Posts

उत्तर प्रदेश

प्रशिक्षण डायट में 4 जनवरी से शुरू होगा

13Views

 गोरखपुर 
69 हजार भर्ती प्रक्रिया के तहत जिले के नवनियुक्त शिक्षकों के प्रशिक्षण के दूसरे चरण में जनपद के 617 शिक्षकों का दो दिवसीय प्रशिक्षण डायट में 4 जनवरी से शुरू होगा। प्रशिक्षण अलग-अलग बैचों में 21 जनवरी तक चलेगा।

यह जानकारी डायट प्राचार्य भूपेंद्र कुमार सिंह ने दी। उन्होंने बताया कि प्रशिक्षण के सभी शिक्षकों के छह अलग-अलग बैच में बांटा गया है, जिन्हें डायट के रवींद्रालय व राधाकृष्णन हाल में प्रशिक्षित किया जाएगा। उन्होंने कहा कि प्रशिक्षण में प्रतिभाग करने वाले शिक्षकों को अपने साथ नियुक्ति पत्र व आधार कार्ड की छायाप्रति लाना अनिवार्य होगा। प्रशिक्षण सुबह 9.30 से सायं 4.30 बजे तक चलेगा।

admin
the authoradmin