कुली नंबर 1 को लेकर ट्रोलिंग पर वरुण, ‘हां मैं अनकूल, मुझे फर्क नहीं पड़ता’
कोरोना काल में इसे सबसे बड़ी रिलीज माना जा रहा है था और इसे मास एंटरटेनर का टैग भी दिया गया. एक्टर वरुण धवन की साल 2020 में बड़ी फिल्म कुली नंबर 1 रिलीज हुई थी. लेकिन जैसे ही फिल्म रिलीज हुई, लोगों की राय में भी बदलाव देखने को मिला और मेकर्स की भी खिंचाई शुरू हो गई. कुली नंबर 1 को काफी निगेटिव फीडबैक मिला और दर्शकों ने भी इसे ज्यादा पसंद नहीं किया. आलम ये हो गया है कि सोशल मीडिया पर कुली नंबर 1 को लेकर फनी मीम बनने लगे, वरुण के सीन्स का मजाक उड़ाया गया और सारा की एक्टिंग पर भी तंज कसे गए. अब इस निगेटिव फीडबैक पर वरुण धवन ने पहली बार रिएक्ट किया है.
उन्होंने साफ कर दिया है कि वे फिल्म सिर्फ और सिर्फ ऑडियंस के लिए बनाते हैं, उन्हें ऐसे रिव्यू से फर्क नहीं पड़ता.वरुण ने कहा है- मुझे अगर कोई कहता है कि मैं काफी अनकूल हूं क्योंकि ऐसी फिल्मों में काम करता हूं, तो मेरा जवाब इतना ही रहता है कि हां मैं अनकूल हूं और मुझे कोई फर्क नहीं पड़ता.
वे आगे कहते हैं- जो फिल्में लार्जर दैन लाइफ होती हैं, उन्हें बनाना मुश्किल रहता है, आपको काफी शिद्दत से काम करना होता है. मैं एन्जॉय करता हूं. मैं सभी को खुश करने के लिए फिल्म बनाता हूं, आम आदमी का रिएक्शन बहुत मायने रखता है.
अब मालूम हो कि वरुण को इतना कुछ इसलिए कहना पड़ रहा है क्योंकि कुली नंबर 1 के बाद कई लोग उनके चयन पर भी सवाल खड़े करने लगे हैं. कई की नजर में वरुण सिर्फ रीमेक में काम करने वाले एक एक्टर बनकर रह गए हैं.
वैसे कुली नंबर 1 को मिले निगेटिव फीडबैक की एक वजह गोविंदा की शानदार एक्टिंग भी रही. अब क्योंकि 1995 में उन्होंने कुली नंबर 1 में ऐसा काम किया था, कि उनसे तुलना होना लाजिमी था. अब जब वो तुलना की गई, तो वरुण काफी पीछे छूट गए.
You Might Also Like
कुनाल करण कपूर के साथ तेनाली रामा के सेट पर धमाल मचाते हैं कृष्णा भारद्वाज
मुंबई, सोनी सब के शो ‘तेनाली रामा ’ में तेनाली रामा का किरदार निभा रहे कृष्णा भारद्वाज ने बताया कि...
रणवीर सिंह का अगला धमाका, महबूब स्टूडियो में शूटिंग पर दिखी हाई सिक्योरिटी!
मुंबई, बॉलीवुड अभिनेता रणवीर सिंह को हाल ही में महबूब स्टूडियो में हाई सिक्योरिटी में शूटिंग करते हुए देखा...
‘वॉर 2’ के प्रमोशन में एक-दूसरे से दूर रहेंगे ऋतिक और एनटीआर!
मुंबई, यशराज फिल्मस (वाईआरएफ) की फिल्म 'वॉर 2' के प्रचार में ऋतिक रोशन और जूनियर एनटीआर को एक-दूसरे से अलग...
बांद्रा-वर्ली सी लिंक पर ‘सुपर कूल’ सुपरमैन
अपनी फिल्मों के प्रमोशन के लिए मेकर्स क्या नहीं करते और ऐसा हॉलीवुड से लेकर बॉलीवुड और साउथ फिल्मों के...