TMC नेता कैलाश विजयवर्गीय के कमेंट पर हमलावर, नुसरत बोलीं- महिलाओं से नफरत करती है बीजेपी
बीजेपी नेता कैलाश विजयवर्गीय ने एक फोटो पोस्ट करते हुए लिखा 'जो काम दीदी को 5 महीने बाद करना है. वो अभी से शुरू कर दिया!' इस फोटो में ममता बनर्जी लोगों के बीच में सब्जी बनाती दिख रही हैं. टीएमसी सांसद नुसरत जहां ने विजयवर्गीय पर हमला करते हुए कहा कि कैलाश विजयवर्गीय की यह टिप्पणी प्रत्यक्ष रूप से महिलाओं के प्रति नफरत को दर्शाती है. बंगाल में विधानसभा चुनाव से पहले भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) और सत्तारुढ़ तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) के बीच जमकर बयानबाजी शुरू हो गई है. मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर निशाना साधने वाले कैलाश विजयवर्गीय के एक ट्वीट पर टीएमसी नेता नुसरत जहां ने कहा कि यह टिप्पणी प्रत्यक्ष तौर पर महिलाओं से नफरत करने वाली है. बीजेपी ने हर महिलाओं को अपमानित करने की सीमा लांघ दी है.
बीजेपी नेता और पार्टी के बंगाल प्रभारी कैलाश विजयवर्गीय ने एक फोटो पोस्ट करते हुए लिखा 'जो काम दीदी को 5 महीने बाद करना है. वो अभी से शुरू कर दिया!' इस फोटो में ममता बनर्जी लोगों के बीच में सब्जी बनाती दिख रही हैं. टीएमसी सांसद नुसरत जहां ने बीजेपी नेता पर हमला करते हुए कहा कि कैलाश विजयवर्गीय की यह टिप्पणी प्रत्यक्ष रूप से महिलाओं के प्रति नफरत दर्शाती है. उन्होंने आगे लिखा, 'बीजेपी खाना बनाने वाली हर एक महिला का अपमान करती है, जो परिवारों को भोजन मुहैया कराती हैं और महत्वाकांक्षी हैं. वर्तमान में ममता बनर्जी भारत में एकमात्र महिला मुख्यमंत्री हैं. और एक बार फिर बीजेपी ने उन पर निशाना साधा और उन्हें गाली दी.'
टीएमसी नेता और राज्य में महिला कल्याण और बाल विकास मंत्री डॉक्टर शशि पांजा ने भी विजयवर्गीय पर निशाना साधते हुए ट्वीट किया, 'बीजेपी ने फिर से अपना असली रंग दिखा दिया है. वे भारत की एकमात्र महिला मुख्यमंत्री के बारे में क्यों सोचती है. इसमें कोई आश्चर्य नहीं कि हमारी महिलाएं उनके शासन में सुरक्षित नहीं हैं! इससे पहले कि फिर से कोई गलतफहमी हो, आप अपने चायवाले को याद दिलाएं जो अब आपका बॉस है!'
You Might Also Like
उपराष्ट्रपति चुनाव: विपक्ष के सामने मुश्किल चुनौती, संभावित उम्मीदवार को लेकर नया समीकरण
नई दिल्ली चुनाव आयोग ने जैसे ही उपराष्ट्रपति पद के चुनाव के लिए तारीखों की घोषणा की है, वैसे ही...
फारूक अब्दुल्ला का बड़ा बयान: ‘कश्मीर से आतंकवाद कभी खत्म नहीं होगा
श्रीनगर जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री और नेशनल कॉन्फ्रेंस के प्रमुख फारूक अब्दुल्ला ने प्रदेश में आतंकवाद को लेकर विवादास्पद बयान...
7 अगस्त को राहुल गांधी के आवास पर INDIA गठबंधन की अहम बैठक, कई बड़े नेता होंगे शामिल
नई दिल्ली विपक्षी दलों के गठबंधन इंडिया ब्लॉक की अगली बैठक 7 अगस्त को कांग्रेस सांसद और लोकसभा में नेता...
‘सनातन धर्म ने देश को बर्बाद किया’ — पवार के MLA का भड़काऊ बयान, बवाल तय
मुंबई मालेगांव ब्लास्ट मामले में प्रज्ञा ठाकुर और लेफ्टिनेंट कर्नल पुरोहित सहित सात आरोपियों को बरी किए जाने के बाद...