TMC नेता कैलाश विजयवर्गीय के कमेंट पर हमलावर, नुसरत बोलीं- महिलाओं से नफरत करती है बीजेपी
बीजेपी नेता कैलाश विजयवर्गीय ने एक फोटो पोस्ट करते हुए लिखा 'जो काम दीदी को 5 महीने बाद करना है. वो अभी से शुरू कर दिया!' इस फोटो में ममता बनर्जी लोगों के बीच में सब्जी बनाती दिख रही हैं. टीएमसी सांसद नुसरत जहां ने विजयवर्गीय पर हमला करते हुए कहा कि कैलाश विजयवर्गीय की यह टिप्पणी प्रत्यक्ष रूप से महिलाओं के प्रति नफरत को दर्शाती है. बंगाल में विधानसभा चुनाव से पहले भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) और सत्तारुढ़ तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) के बीच जमकर बयानबाजी शुरू हो गई है. मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर निशाना साधने वाले कैलाश विजयवर्गीय के एक ट्वीट पर टीएमसी नेता नुसरत जहां ने कहा कि यह टिप्पणी प्रत्यक्ष तौर पर महिलाओं से नफरत करने वाली है. बीजेपी ने हर महिलाओं को अपमानित करने की सीमा लांघ दी है.
बीजेपी नेता और पार्टी के बंगाल प्रभारी कैलाश विजयवर्गीय ने एक फोटो पोस्ट करते हुए लिखा 'जो काम दीदी को 5 महीने बाद करना है. वो अभी से शुरू कर दिया!' इस फोटो में ममता बनर्जी लोगों के बीच में सब्जी बनाती दिख रही हैं. टीएमसी सांसद नुसरत जहां ने बीजेपी नेता पर हमला करते हुए कहा कि कैलाश विजयवर्गीय की यह टिप्पणी प्रत्यक्ष रूप से महिलाओं के प्रति नफरत दर्शाती है. उन्होंने आगे लिखा, 'बीजेपी खाना बनाने वाली हर एक महिला का अपमान करती है, जो परिवारों को भोजन मुहैया कराती हैं और महत्वाकांक्षी हैं. वर्तमान में ममता बनर्जी भारत में एकमात्र महिला मुख्यमंत्री हैं. और एक बार फिर बीजेपी ने उन पर निशाना साधा और उन्हें गाली दी.'
टीएमसी नेता और राज्य में महिला कल्याण और बाल विकास मंत्री डॉक्टर शशि पांजा ने भी विजयवर्गीय पर निशाना साधते हुए ट्वीट किया, 'बीजेपी ने फिर से अपना असली रंग दिखा दिया है. वे भारत की एकमात्र महिला मुख्यमंत्री के बारे में क्यों सोचती है. इसमें कोई आश्चर्य नहीं कि हमारी महिलाएं उनके शासन में सुरक्षित नहीं हैं! इससे पहले कि फिर से कोई गलतफहमी हो, आप अपने चायवाले को याद दिलाएं जो अब आपका बॉस है!'
You Might Also Like
अमित शाह के बचाव में बीजेपी, पलटवार को बनाई रणनीति, ‘कांग्रेस-सपा दलितों की सबसे बड़ी दुश्मन’
लखनऊ भीमराव अंबेडकर पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के बयान पर विपक्षी दलों का विरोध जारी है। ऐसे में...
मोहन भागवत की टिप्पणी पर संजय राउत का पलटवार, कहा- ‘शिवसेना और कांग्रेस ने भी राम मंदिर आंदोलन में योगदान दिया’
नई दिल्ली आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत की टिप्पणी पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए शिवसेना सांसद संजय राउत ने शनिवार को...
केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी और कांग्रेस सांसद शशि थरूर के बीच 2009 में न्यूयॉर्क में डिनर को लेकर वाकयुद्ध छिड़ गया
नई दिल्ली केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी और कांग्रेस सांसद शशि थरूर के बीच 2009 में न्यूयॉर्क में आयोजित एक...
संसद भवन परिसर के बाहर धक्का-मुक्की मामले में संजय राउत का तंज, ईडी और एफबीआई को सौंप दें केस
मुंबई संसद भवन परिसर के बाहर धक्का-मुक्की मामले में शिकायत क्राइम ब्रांच को ट्रांसफर कर दिया गया है। इसको लेकर...