छत्तीसगढ़

वोरा की श्रद्धांजलि सभा में शामिल हुए मुख्यमंत्री

13Views

रायपुर
अविभाजित मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री स्वर्गीय मोतीलाल वोरा की श्रद्धांजलि सभा का आयोजन आज दुर्ग के पद्मनाभपुर स्थित मिनी स्टेडियम में किया गया जहां मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, कृषि मंत्री रविन्द्र चौबे और गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू, खाद्य मंत्री अमरजीत भगत, कांगे्रस प्रदेश प्रभारी पीएल पुनिया सहित मंत्रिमंडल के अन्य सहयोग सदस्यों व विधायकगण व जनप्रतिनिधियों ने भी इस अवसर पर श्रद्धा सुमन अर्पित किए।

स्व. मोतीलाल वोरा को श्रद्धांजलि देते हुए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि वोरा जी में सरलता, सहजता व सीखने की अद्भुत क्षमता थी। उनकी इसी क्षमता के कारण वे पत्रकार से पार्षद व संसद तक पहुंचे। वोरा के साथ बिताए पलों को याद करते हुए कहा कि ऐसा कोई व्यक्ति नहीं जो यह कहे कि वोरा जी ने उन्हें समय नहीं दिया। सबकी बातें सुनना, उनका जवाब देना, सबका सहयोग करना उन्हें संतुष्ट करना वोरा जी की विशेषता थी। वोरा जी का स्वभाव ऐसा था कि साधारण व्यक्ति भी उनसे खुलकर बात कर सकता था। वे सभी को बराबर का समझते थे। मुख्यमंत्री ने कहा कि जब भी घर जाता था तो वह मिठाई भी खिलाते और पान भी खिलाते थे। वोरा जी समानता का भाव अपने में बनाए रखते थे। जब भी वोरा जी से  मिलता था, यदि दोपहर का समय होता था तो वह भोजन के लिए जरूर कहते थे हम साथ में बैठकर भोजन करते थे यदि रात को पहुंचे तो मिठाई खिलाते थे। वोरा जी के साथ उस समय कई मुद्दों के साथ-साथ पार्टी के छत्तीसगढ़ के विकास को लेकर बातें होती रही। वह हमेशा प्रदेश के विकास को लेकर सार्थक चर्चा करते थे यह उनका बड़प्पन था।

उन्होंने कहा कि वोरा जी हमेशा सार्वजनिक जीवन जीते रहे। उनके द्वारा सभी दायित्वों का जिम्मेदारी पूर्वक निर्वहन किया गया। चाहे पत्रकार, पार्षद, विधायक, सांसद,  मुख्यमंत्री, राज्यपाल के रूप में हर जगह उन्होंने अपनी जिम्मेदारी का निर्वाहन पूरी ईमानदारी के साथ किया। देर रात्रि कभी उनसे मिलने गए तो वे हमेशा लिखते पढ़ते ही मिले। काम के प्रति उनकी निष्ठा अद्भुत थी। दिन भर काम करने के बाद भी उनमें थकान जरा भी नहीं दिखती थी। ऐसा ऊजार्वान व्यक्तित्व थे।

admin
the authoradmin